राजनीति के स्तंभ अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर जे पी नड्डा ने दी श्रद्धांजलि

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 16, 2020

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारतीय राजनीति का स्तंभ बताते हुएउनकी दूसरी पुण्यतिथि पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन। भाजपा को वटवृक्ष बनाने में आपका योगदान सर्वविदित है। लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।’’

इसे भी पढ़ें: राष्ट्र के लिए सदैव समर्पित रहे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी

भाजपा अध्यक्ष वाजपेयी की याद में बनाए गए स्मारक ‘‘सदैव अटल’’ पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वाजपेयी का जन्‍म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। वे 1996 से लेकर 2004 तक तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने। वाजपेयी देश के एकमात्र ऐसे राजनेता थे, जो चार राज्यों के छह लोकसभा क्षेत्रों की नुमाइंदगी कर चुके थे।

इसे भी पढ़ें: यादों में अटल बिहारी वाजपेयी, दूसरी पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के लखनऊ और बलरामपुर, गुजरात के गांधीनगर, मध्यप्रदेश के ग्वालियर और विदिशा और दिल्ली की नई दिल्ली संसदीय सीट से चुनाव जीतने वाले वाजपेयी इकलौते नेता हैं। उनका 16 अगस्त 2018 को 93 साल की उम्र में निधन हो गया था।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन