कुदरत की विनाशलीला के बीच जिंदगी की नूर वाले फरिश्ते बनकर पहुंचे जूली, रोमियो, हनी और रेम्बो, NDRF की टीम के साथ मिलकर ऐसे बचा रहे हैं लोगों की जान

By अभिनय आकाश | Feb 08, 2023

तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक अबतक 11000 से ज्यादा इमारते बर्बाद हो चुकी हैं। वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भारत तुर्की में राहत सामग्री के साथ राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) और चिकित्सा दलों की खोज और बचाव दल को रवाना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव डॉ पीके मिश्रा की अध्यक्षता में प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) में एक उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया। पीएमओ के एक बयान में कहा गया है कि विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ 100 कर्मियों वाली एनडीआरएफ की दो टीमों को खोज और बचाव कार्यों के लिए भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया। जूली, रोमियो, हनी और रेम्बो भूकंप प्रभावित तुर्की में बचाव कार्यों में लगे चार सदस्यीय भारतीय डॉग स्क्वायड का हिस्सा हैं। सूंघने और बचाव कार्य में प्रशिक्षित लैब्राडोर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की दो अलग-अलग टीमों के साथ मंगलवार को तुर्की के लिए रवाना हुए।

इसे भी पढ़ें: 24 घंटे के अंदर 5 भूकंप के झटके, 5000 से ज्यादा मौतें, 3 महीने तक इमरजेंसी, तुर्की में भूकंप के बड़े अपडेट

भारत अपने प्राकृतिक आपदा प्रतिक्रिया बल से 100 खोज और बचाव कर्मियों को तुर्की भेज रहा है, साथ ही राहत प्रयासों के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और उपकरण भी भेजा है।  ये  चारों खोजी डॉग जूली, रोमियो, हनी और रेम्बो 10 से 12 फीट नीचे मलबे में दबे लोगों को भी ढूंढ निकालते हैं। पहली बार इंटरनेशनल लेवल के रेस्क्यू ऑपरेशन में 5 महिला जवान हिस्सा ले रही हैं। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, प्रशिक्षित डॉक्टरों, पैरामेडिक्स और आवश्यक दवाओं वाली मेडिकल टीमों को भेजा गया। एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि डॉग स्क्वायड तुर्की में स्थानीय अधिकारियों को आवश्यकता के अनुसार बचाव और राहत कार्यों में सहायता करेगा।

इसे भी पढ़ें: Turkey Earthquake से मची तबाही के बीच राहत की खबर, मलबे में लापता हुए चेलसी के पूर्व फॉरवर्ड Christian Atsu सुरक्षित निकाले गए

मेक्सिको अपने कुछ प्रसिद्ध खोजी और बचाव कुत्तों को भी भूकंप प्रभावित तुर्की में मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश में मदद करने के लिए भेज रहा है। बीबीसी ने बताया कि 16 सदस्यीय डॉग स्क्वायड के साथ एक विमान ने मंगलवार को मेक्सिको सिटी से उड़ान भरी थी। कुत्तों में से एक, फ्रीडा को 2017 में अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिली, जब उसे सुरक्षात्मक चश्मे और जूते पहने हुए मेक्सिको सिटी भूकंप में जीवित बचे लोगों की खोज करते देखा गया था। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रीडा ने 12 लोगों की जान बचाई और 40 शव बरामद किए।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: पार्टनर के साथ बना रहे पेरिस घूमने का प्लान तो ऐसे प्लान करें ट्रिप, कम खर्चे में कर सकेंगे ढेर सारी मस्ती

Artificial general Intelligence क्या है, जानें लोग क्यों इससे डरे हुए हैं?

अखिलेश-डिंपल की बेटी में लोगों को दिखी नेताजी की छवि, मैनपुरी में मां के लिए अदिति ने किया खूब प्रचार

US के होटल में मीटिंग, आतंकी भुल्लर की रिहाई का वादा, 134 करोड़ की खालिस्तानी फंडिंग, अब कौन सी बड़ी मुसीबत में फंसे केजरीवाल?