Turkey Earthquake से मची तबाही के बीच राहत की खबर, मलबे में लापता हुए चेलसी के पूर्व फॉरवर्ड Christian Atsu सुरक्षित निकाले गए

Christian Atsu
Twitter @ChristianAtsu20

तुर्किये और पड़ोसी देश सीरिया में सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं। इस भूकंप में चेलसी और न्यूकैसल के पूर्व फॉरवर्ड क्रिस्टियन अत्सु भी लापता हो गए थे, जो सुरक्षित मिल गए है।

लंदन। चेलसी और न्यूकैसल के पूर्व फॉरवर्ड क्रिस्टियन अत्सु को तुर्किये में आये विनाशकारी भूकंप के बाद से मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है। घाना फुटबॉल संघ ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। घाना के खिलाड़ी अत्सु तुर्किये के क्लब हातायिस्पोर के लिये खेलते हैं। क्लब के प्रवक्ता मुस्तफा ओजात ने बताया था कि वह उस इमारत में थे जो नष्ट हो चुकी है। क्लब के दो खिलाड़ियों को मलबे से सुरक्षित निकाला जा चुका है। अत्सु के बारे में पता नहीं लग पा रहा था लेकिन घाना फुटबॉल संघ ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा ,‘‘ हमें सकारात्मक खबर मिली है कि क्रिस्टियन अत्सु को सकुशल निकाल लिया गया है।’’

उनका उपचार चल रहा है लेकिन उसके बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई। तुर्किये और पड़ोसी देश सीरिया में सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं। भूकंप से हजारों इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है।हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं। सीमा के दोनों ओर भूंकप का झटका सूर्योदय से पहले महसूस हुआ और लोगों को सर्दी तथा बारिश के बावजूद बाहर आना पड़ा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़