न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ बोले, लॉकडाउन के दौरान 12.69 लाख मामलों का निस्तारण किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2020

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को कहा कि देशभर की जिला अदालतों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लॉकडाउन के दौरान 12.69 लाख मामलों का निस्तारण किया। उच्चतम न्यायालय की ई-समिति की वेबसाइट की शुरूआत के मौके पर न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, ‘‘आलोचना में जिज्ञासा का तत्व होता है लेकिन हमें सकारात्मक पक्ष के बारे में भी बात करनी चाहिए। जिला अदालतों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लॉकडाउन के दौरान 12.69 लाख मामलों का निस्तारण किया।’’ 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन का सख्ती से पालन, कुछ जिलों में उल्लंघन के मामले आए सामने

उन्होंने कहा, ‘‘न्यायपालिका की अक्सर आलोचना की जाती है लेकिन एक बदलाव के लिए, चलो न्यायपालिका की सकारात्मकता के बारे में बात करते हैं।’’ न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि वेबसाइट को शुरू करने का उद्देश्य समिति की ई-पहलों को सामने रखना है। उन्होंने कहा कि यह एक नागरिक केंद्रित वेबसाइट है जो हर नागरिक को ई-समिति की सभी पहलों के लिए आसान पहुंच प्रदान करती है। यह डेटा का भंडार है। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि वेबसाइट के माध्यम से ई-भुगतान और ई-सेवाओं आदि सहित अन्य सुविधाओं को एकीकृत करने का भी प्रयास किया है।

प्रमुख खबरें

रूसी हमले में यूक्रेन का गांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त, भागने को मजबूर हुए ग्रामीण

Gurugram में व्हाट्सएप के जरिए देहव्यापार गिरोह चलाने का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार

Summer Season: ग्रीन टी गर्मियों में आपके मूड और एनर्जी के लेवल को कैसे बढ़ाती है, इम्यूनिटी होगी स्ट्रांग

Madhya Pradesh : अवैध रेत खनन के लिए इस्तेमाल की जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पुलिसकर्मी को कुचला