अगर वॉर्नर पूरी तरह फिट हुए तभी अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेंगे: डेविड लैंगर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2019

ब्रिस्टल। ऑस्ट्रेलियाई कोच डेविड लैंगर सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को लेकर कोई मौका नहीं लेना चाहते जिन्होंने कहा कि बायें हाथ का यह बल्लेबाज अगर पूरी तरह फिट हुआ तभी अफगानिस्तान के खिलाफ शनिवार को विश्व कप के उनके पहले मुकाबले में खेलेगा।

इसे भी पढ़ें: जाम्पा-लियोन का डबल स्पिन अटैक विश्व कप में होगा आस्ट्रेलिया का अहम हथियार

 

लैंगर अभी वार्नर की फिटनेस को लेकर काफी मेहनत कर रहे है लेकिन उन्होंने कहा कि अगर यह धाकड़ बल्लेबाज पूरी तरह फिट नहीं हुआ तो वह कोई मौका नहीं लेंगे। वार्नर की कमर की मांसपेशियों में चोट है।

 

लैंगर ने कहा कि बुधवार को उनकी मांसपेशियों में सूजन था लेकिन वह मैच खेलना चाहते है। वह सभी 15 खिलाडियों की तरह मैदान में उतरना चाहते है। उन्होंने कहा कि वह (वार्नर) काफी मेहनत कर रहे है, पूरी तरह से ऊर्जावान है।

इसे भी पढ़ें: कोहली और मोईन अली की धमाकेदार पारी से RCB की कोलकाता पर रोमांचक जीत

वह काफी हस रहे है जो अच्छी बात है। वह खेलना चाहते लेकिन हमें अभी यह सुनिश्चित करना है कि वह पूरी तरह फिट है। वार्नर अगर फिट नहीं हुए तो शॉन मार्श और उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरूआत कर सकते है।

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा