By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2018
लंदन। अदाकारा जेसिका बील का कहना है कि उनके पति एवं संगीतकार जस्टिन टिम्बरलेक उनके सबसे बड़े प्रशंसका हैं। ‘कॉन्टेक्ट म्युजिक’ की खबर के अनुसार ‘द सिनर’ की अभिनेत्री का कहना है कि वह (टिम्बरलेक) करियर को लेकर लिए उनके निर्णयों से हमेशा ‘‘खुश’’ रहेंगे।
जेसिका ने कहा, ‘‘जस्टिन मेरे लिए बहुत खुश हैं। मैं हमेशा कहती हूं वह मेरे सबसे बड़े प्रशंसक हैं। हमारे मुल्य एक से हैं..हम ईमानदारी, सच्चाई में विश्वास करते हैं।’’जेसिका और जस्टिन का एक दो वर्षीय बेटा सिलास भी है।