जनरल मोटर्स के संयंत्र बंद करने पर ट्रूडो, ट्रंप ने जाहिर की ‘नाराजगी’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2018

ओटावा। जनरल मोटर्स के अपने संयंत्रों को बंद करने के निर्णय पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो दोनों ने नाराजगी जतायी है। दोनों नेताओं ने मंगलवार को फोन पर इस संबंध में बातचीत की और अपनी नाखुशी जाहिर की। ट्रूडो के प्रवक्ता कैमरन अहमद ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने कनाडा और अमेरिका में जनरल मोटर्स के अपने संयंत्र बंद करने पर नाखुशी जाहिर की। दोनों ने ही इससे प्रभावित होने वाले कंपनी के कर्मचारियों, उनके परिवारों और समुदायों के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की।’’

यह भी पढ़ें- भारी बारिश से मचा सिडनी में कोहराम, बाढ़ आने से जन-जीवन प्रभावित

व्हाइट हाउस की ओर से इस बातचीत की पुष्टि की गई है। उसका भी कहना है कि दोनों नेताओं ने कंपनी के इस निर्णय पर अपनी चिंता व्यक्त की और इस संबंध में जी-20 समूह देशों की बैठक के दौरान अपनी योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया।

यह भी पढ़ें- खशोगी हत्याकांड- सऊदी अरब के अधिकारियों से पूछताछ करेंगे अमेरिकी सांसद

इसी हफ्ते अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में दोनों नेताओं के मुलाकात करने की उम्मीद है।

 

 

 

प्रमुख खबरें

क्रिकेट में तूफान मचाने के बाद अब बॉलीवुड डेब्यू करेंगे आंद्रे रसेल, अविका गोर के साथ लगाएं ठुमके

2024 का चुनाव एंबिशन के लिए नहीं, मोदी के लिए मिशन है, प्रधानमंत्री बोले- वो कहते हैं खत्म किया आर्टिकल 370 फिर से लागू करेंगे

Mamata Banerjee को पहले से ही थी शिक्षक भर्ती घोटाले की जानकारी, TMC के पूर्व महासचिव कुणाल घोष ने किया बड़ा दावा

भारत में चल रहे हैं चुनाव, मोदी के एक बुलावे पर 10 देशों के नेता दिल्ली दौड़े चले आए