अशोकनगर के मुंगावली स्थित बाढ़ प्रभावित गाँवों में पहुँचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

By प्रेस विज्ञप्ति | Aug 23, 2025

अशोकनगर/मुंगावली। पिछले तीन दिनों से लगातार अपने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अशोकनगर जिले के मुंगावली स्थित बाढ़ प्रभावित बरखेड़ा जमाल और गोरा बहादुरपुर गाँव पहुँचे। जहाँ उन्होंने बाढ़ एवं अतिवर्षा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं और राहत व पुनर्वास कार्यों की स्थिति का निरीक्षण किया।


पीड़ित परिवारों को दी आर्थिक मदद

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आज मौके पर उपस्थित आपदा प्रभावित परिवारों को अपने हाथों से आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा प्रभावितों को हर संभव उपयुक्त राहत राशि शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी। उक्त आपदा में बरखेड़ा जमाल गाँव में 39 परिवार प्रभावित हुए हैं तथा 4 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और गोरा बहादुरपुर गाँव में भी कई परिवार अतिवर्षा और बाढ़ से प्रभावित हैं।


केंद्रीय मंत्री ने प्रभावितों से बिजली, पानी और राशन वितरण की स्थिति की जानकारी ली और फसलों की क्षति व मकानों के नुकसान का शीघ्र मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।


बारिश के बावजूद तीसरे दिन भी लगातार बाढ़ क्षेत्रों का दौरा

अपने संसदीय क्षेत्र के चार दिवसीय प्रवास में केंद्रीय मंत्री सिंधिया लगातार तीन दिन से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं जबकि इन क्षेत्रों में बारिश अभी भी जारी है।

वह मौके पर जाकर पुनर्वास कार्यों की प्रगति देख रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर प्रभावित परिवार तक मदद पहुँच सके।


प्रभावितों के साथ संवाद और अधिकारियों को निर्देश

आज मुंगावली के इन बाढ़ प्रभावित गाँवों में सिंधिया ने राहत कैंप में रह रहे परिवारों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने वहाँ उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत सामग्री, बिजली-पानी एवं आवश्यक व्यवस्थाएँ सुचारु रूप से सुनिश्चित की जाएँ। इस दौरे में सिंधिया के साथ स्थानीय विधायक, मंडल अध्यक्ष तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।


गुना शहर की बाढ़ प्रभावित पॉश कॉलोनियों का करेंगे दौरा

अपने इस व्यस्त कार्यक्रम के दौरान केद्रीय मंत्री आज गुना शहर पहुंचकर आपदा प्रभावित वीआईपी कॉलोनी, न्यू सिटी कॉलोनी, शिव कॉलोनी और अन्य क्षेत्रों के बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह आपदा में अपनों को खो चुके परिवारों के घर जाकर अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे तथा उन्हें उचित मुआवजा राशि भी प्रदान करेंगे

प्रमुख खबरें

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन