Rahul Gandhi के बदले लुक पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का तंज, तीन राज्यों में हार पर कांग्रेस को घेरा

By अंकित सिंह | Mar 03, 2023

कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी पुरानी पार्टी पर जबरदस्त तरीके से हमलावर रहते हैं। एक बार फिर से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। इतना ही नहीं, उन्होंने पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में कांग्रेस की हार पर भी चुटकी ली है। दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ग्वालियर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के बजट की भी तारीफ की। पत्रकारों ने उनसे राहुल गांधी के बदले लुक पर भी सवाल पूछा। इस पर उन्होंने कहा कि लुक और परिचय के बाद मैं नहीं कहूंगा। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि उनका कोई लुक बाकी रह गया है क्या?

 

इसे भी पढ़ें: एक महीने में तीसरी बार कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे अमित शाह, कांग्रेस की हार पर कहा- दूरबीन लेकर भी नहीं दिख रहें


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नागालैंड मेघालय और त्रिपुरा में कांग्रेस को मिली हार का जिम्मेदार सीधे तौर पर राहुल गांधी को ही बता दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पूरे देश की जनता ने नकार दिया है। मैं लुक की बात नहीं करना चाहता। लेकिन पूर्वोत्तर के परिणाम बता रहे हैं कि देश में सियासी फिजा मैं उनकी हैसियत अब क्या रह गई है? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 3 राज्यों के परिणाम यह स्पष्ट कर रहे हैं कि राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया है। सिंधिया ने दावा किया कि मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की स्थिति खराब है और अभी से ही इसके रुझान मिलने लगे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Anurag Thakur Reply Rahul Gandhi | 'पेगासस मोबाइल में नहीं राहुल गांधी के दिमाग में है', अनुराग ठाकुर ने दिया पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को जवाब


2023 के आखिर में मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं। कांग्रेस को इससे जोड़ते हुए उन्होंने कहा किया तब तक पार्टी ना बचे। मध्य प्रदेश के बजट के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया। उन्होंने मध्यप्रदेश के बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए बजट में प्रावधान किए गए हैं। इसके अलावा राज्य के हितों को ध्यान में रखते हुए कई बड़े ऐलान किए गए हैं। आपको बता दें कि एक समय ज्योतिरादित्य सिंधिया राहुल गांधी के बेहद करीबी हुआ करते थे। लेकिन अब उन पर जबरदस्त तरीके से निशाना करते रहते हैं। 

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या