विपक्ष का इकलौता काम देशहित में लिए जाने वाले फैसलों का विरोध करना रह गया: कैलाश चौधरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2020

चंडीगढ़। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने नए कृषि कानूनों की वकालत करते हुए बुधवार को विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि उसके पास एक ही काम रह गया है और वह है नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा देशहित में लिए जाने वाले किसी भी फैसले का विरोध करना। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री चौधरी ने पंजाब के संगरूर और बरनाला जिलों में स्थानीय मीडिया को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि नए कृषि कानून किसानों को अपनी उपज कहीं भी बेचने और बेहतर मुनाफा पाने की आजादी देंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल किसानों को ‘गुमराह’ करने के प्रयास कर रहे हैं। चौधरी ने कहा, ‘‘आज कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के पास एक ही काम रह गया है और वह है देशहित में लिए गए किसी भी फैसले का विरोध करना। चाहे यह संशोधित नागरिकता कानून हो, अनुच्छेद 370 और तीन तलाक (खत्म करना) हो...अब वे इन तीन नए कानूनों का विरोध कर रहे हैं। यह उनकी आदत बन गया है।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो वादा किया था, वह पूरा करके दिखाया। चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर किसानों को ‘उकसाने’ का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘विपक्ष के कुछ नेता हैं जो स्वयं को राष्ट्रीय नेता मानते हैं और ट्रेक्टरों पर बैठते हैं। मैं भी किसान रहा हूं लेकिन कुशन लगे ट्रेक्टर मैंने पहले कभी नहीं देखे। वे ऐसे ट्रेक्टरों पर बैठकर तस्वीरें खिंचवाते हैं।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा