हेलीकॉप्टर ईला से काजोल की परफेक्ट लैंडिंग, लेकिन फिल्म का फ्लैशबैक हुआ क्रैश

By रेनू तिवारी | Oct 12, 2018

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने फिल्म 'हेलीकाप्टर ईला' से एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की है। फिल्म का डायरेक्शन प्रदीप सरकार  ने किया है ये फिल्म आनंद गांधी के गुजराती प्ले 'बेटा कांगड़ो' की कहानी है। फिल्म में काजोल सिंगल मदर के रोल में नजर आ रही हैं। फिल्म रिव्यू की बात की जाये तो फिल्म की कहानी अच्छी है आज की लाइफस्टाइल से जुड़ी हुई है। फिल्म 'हेलीकाप्टर ईला' मां-बेटे के बीच रिश्ते की कहानी है कि कैसे वक्त के साथ परिवार में छोटी-छोटी गलतियों से काफी कुछ खराब हो जाता है वक्त के हिसाब से रिश्तो को बेलेंस करके चलता पड़ता हैं। फिल्म का डायरेक्शन प्रदीप सरकार ने किया है प्रदीप फिल्म इंडस्ट्री और विज्ञापन की दुनिया की जानी-मानी हस्ती है प्रदीप ने कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं जैसे लागा- चुनरी में दाग, परिंदे, मर्दानी आदि ये सभी फिल्में सुपरहिट है। प्रदीप सरकार कि ये फिल्म स्वारा भास्कर की निल-बटे- सन्नाटा की याद दिलाती है। कहानी का संदेश एक ही है।

 

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी कोई ज्यादा खास नहीं है लेकिन लेकिन मां-बेटे के रिश्ते की सच्चाई को बयां करती है। फिल्म में काजोल ईला का रोल निभा रही है जो कि एक सिंगल मदर हैं। ईला अपने बेटे विवान (रिद्धि सेन) का की देखभाल करके उसे बड़ा करती हैं और पढ़ाती है। फिल्म में ईला यानी काजोल शादी से पहले मशहूर सिंगर हुआ करती थीं, लेकिन शादी के बाद ईला अपना करियर छोड़कर अपने बच्चे के पालन पोषण पर ध्यान देती है। विवान अपनी मां की हॉबीज को देख कर उन्हें आगे की पढ़ाई-लिखाई या जो मन में आए वह करने की सलाह देता है। ईला उसकी सलाह पर विवान का ही कॉलेज ज्वाइन कर लेती है। इस तरह से बार-बार मम्मी का खुद के पीछे पढ़ना विवान को अच्छा नहीं लगता और वह परेशान रहता है। फिर कहानी में बहुत सारे ट्विस्ट टर्न्स आने लगते हैं। मां बेटे के बीच लड़ाई भी होती है। साथ ही कई पहलुओं की तरफ ध्यान भी जाता है।

 

यहां देखें फिल्म रिव्यू का पूरा वीडियो

 

 

ये तो थी फिल्म की कहानी 'हेलीकाप्टर ईला' के रिव्यू की बात की जाए तो आप काजोल के लिए फिल्म देखने जा सकते है। फिल्म फैमिली मसाला है लेकिन फिल्म का फ्लेशबैक कमजोर है। दर्शको को बोर भी करता है कई जहग, कई चीजें फिल्म की कहानी को कंनफ्यूज करती है। लकिन ये सब बहुत थोड़े वक्त के लिए होता है बाकि फिल्म कॉमेड़ी और इमोशनल दोनों है। फिल्म 'हेलीकाप्टर ईला' से रिद्धि सेन जो साउथ के स्टार है हिंदी फिल्म में डेब्यू किया है। उनकी एक्टिंग भी काफी बढ़िया है कही भी ऐसा नहीं लगा कि ये फिल्म उनकी पहली फिल्म हैं। 

 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज