By रेनू तिवारी | Jun 17, 2024
बाहुबली स्टार प्रभास कल्कि 2898 AD में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में एक गाना भी है जो उनके किरदार भैरव को समर्पित है। कुछ दिन पहले ही भैरव एंथम की रिलीज की घोषणा की गई थी। अब गाना रिलीज हो गया है, जिसमें प्रभास पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ पूरे देसी अवतार में नजर आ रहे हैं। बता दें कि कल्कि 2898 AD साल 2024 की सबसे चर्चित फिल्म है। घोषणा के बाद से ही फिल्म लोगों का ध्यान खींच रही है। अब बस कुछ ही दिनों में कल्कि 2898 AD सिनेमाघरों में आने वाली है। इस बीच फैंस का उत्साह बरकरार रखने के लिए भैरव एंथम रिलीज कर दिया गया है।
दिलजीत और प्रभा का देसी स्वैग
कल्कि 2898 ई. का लेटेस्ट ट्रैक भैरव एंथम एक पंजाबी गाना है। इसमें प्रभास जहां एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं, वहीं दिलजीत दोसांझ इस गाने को अपनी आवाज देने के साथ-साथ अपनी डांस फिल्में भी दिखाते नजर आ रहे हैं। प्रभास भी पगड़ी और धोती पहने पूरे देसी स्वैग में नजर आ रहे हैं। इन दोनों के साथ-साथ बुज्जी को भी भैरव एंथम में शामिल किया गया है, जो फिल्म में एक हाई-टेक कार है, जिसे कल्कि 2898 ई. में भैरव का सबसे अच्छा दोस्त भी बताया गया है।
पंजाबी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु का तड़का
दिलजीत दोसांझ के साथ-साथ विजयनारायण ने भैरव एंथम को अपनी आवाज दी है। संगीत संतोष नारायण ने दिया है। भैरव एंथम एक मिक्सअप है, जिसमें पंजाबी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल और हिंदी का तड़का भी है। कल्कि 2898 ई. का भैरव एंथम तेजी से वायरल हो रहा है। रिलीज होने के कुछ ही मिनटों के भीतर इसे यूट्यूब पर एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।