अभिनेता कमल हासन ने सूदखोरी के प्रचलन पर चिंता जताई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2017

चेन्नई। वरिष्ठ अभिनेता कमल हासन ने सूदखोरी के प्रचलन पर चिंता जताई और कहा कि इसने किसानों और फिल्म उद्योग समेत विभिन्न तबकों को प्रभावित किया है। हासन तमिल फिल्म निर्माता अशोक कुमार की कथित खुदकुशी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिन्होंने मदुरै के एक फाइनेंसर पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। कुमार ने उससे कर्ज लिया था जिस पर उसने बहुत ज्यादा ब्याज वसूला और इसके लिए कुमार को प्रताड़ित भी किया।

63 वर्षीय अभिनेता ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ कानून और सिनेमा उद्योग को अधिक ब्याज वसूलने की क्रूरता को खत्म करना चाहिए जो किसानों से लेकर सिनेमा के पेशवरों को प्रभावित करता है जिन्हें अमीर समझा जाता है।’’ अशोक कुमार की ‘‘असमय मृत्यु’’ जैसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए। ‘विश्वरूपम’ के स्टार ने मृतक के परिवार के साथ अपनी हमदर्दी जताई। पुलिस ने कहा था कि कुमार ने कल अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें फिल्म फाइनेंसर को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

प्रमुख खबरें

नेतन्याहू से मिलते ही जयशंकर ने किया बड़ा ऐलान, चौंकी दुनिया

शेरों की धरती...इथोपिया की संसद में पीएम मोदी का भाषण सुन हिल गए दुश्मन!

जब कॉम्प्रोमाइज नहीं किया, तो फिल्मों से निकाल दिया गया, Malti Chahar के खुलासे ने सबको किया हैरान

टाटा सिएरा ने आते ही बाजार में मचा दी धूम, 24 घंटे में हासिल की 70,000 से ज़्यादा बुकिंग्स