बुरे फंसे कमल हासन.. हो रही गिरफ्तारी की मांग

By हंसा कोरंगा पुंडीर | Jul 13, 2017

अपने बेबाक अंदाज से हमेशा सुर्खियों में छाए रहने वाले साउथ इंडियन स्टार कमल हासन एक बार फिर विवाद में फंसे हैं। ताजा मामला टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के तमिल वर्जन से जुड़ा है। शो को लेकर तमिलनाडु के हिंदू संगठन 'हिंदू मक्कल काची' ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने शो को बैन करने के साथ होस्ट कमल हासन की गिरफ्तारी की मांग की है। 'हिंदू मक्कल काची' ने कमल हासन के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है, आरोप लगाया कि कमल हासन शो के जरिए तमिल संस्कृति की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बता दें, बिग बॉस के तमिल वर्जन से कमल हासन ने टीवी पर डेब्यू किया है। ये शो 25 जून से ही स्टार विजय चैनल पर ऑन एयर हुआ है। 

 

संगठन 'हिंदू मक्कल काची' ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा, “शो के कंटेस्टेंट ओविया, नमिता, गंजा करुप्पु, हराती आदि की भी गिरफ्तार हो।” संगठन ने शो के अश्लील होने का आरोप लगाया है। हिंदू संगठन का ये भी कहना है, “शो के कंटेस्टेंट अभद्र भाषा में बात करते हैं और लगभग 75 फीसदी न्यूड रहते हैं। ये सभी तमिल संस्कृति की छवि धूमिल कर रहे हैं। यह शो 7 करोड़ तमिलवासियों की भावनाओं को आहत करता है।''

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया