कमलनाथ के मंत्री का आरोप, MP सरकार को ब्लैकमेल कर रहे हैं दिग्विजय सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 03, 2019

भोपाल। मध्य प्रदेश के वन मंत्री एवं कांग्रेस के आदिवासी नेता उमंग सिंघार ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राज्य सरकार को ब्लैकमेल कर रहे हैं। सिंघार ने एक दिन पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर दिग्विजय पर आरोप लगाया था कि वह स्वयं को मध्य प्रदेश में ‘‘पॉवर सेंटर’’ के रूप में स्थापित करने में जुटे हैं और अपनी ही पार्टी की कमलनाथ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को ‘‘अस्थिर’’ करने का प्रयास कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा नेता ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, दिया था विवादित बयान

उन्होंने कहा कि दिग्विजय पूरी मध्य प्रदेश सरकार को ब्लैकमेल कर रहे हैं। सरकार के अंदर अपने हिसाब से निर्णय करा रहे हैं। सिंघार ने कहा, ‘‘हम जनता के प्रति जवाबदार हैं। हमने जनता के लिए सरकार बनाई है। किसी नेता के लिए सरकार नहीं बनाई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह (दिग्विजय) खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।’’ पार्टी आलाकमान में कार्रवाई के सुर उठने से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं सब तरह से तैयार हूं।

 

प्रमुख खबरें

सहकार टैक्सी दो साल में भारत की सबसे बड़ी सहकारी टैक्सी कंपनी बन जाएगी: Amit Shah

Shashi Tharoor ने वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में लाने का प्रस्ताव करने वाला निजी विधेयक पेश किया

Maharashtra: लोनावला में कार-ट्रक की टक्कर में गोवा के दो पर्यटकों की मौत

Uttar Pradesh: थाना प्रभारी ने स्वयं को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत