भाजपा नेता ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, दिया था विवादित बयान

case-filed-against-congress-leader-digvijay-singh-in-uttar-pradesh
[email protected] । Sep 3 2019 8:25AM

पुलिस ने बताया कि चंदौसी कोतवाली में भाजपा के नगर महामंत्री सतीश अरोड़ा ने दिग्विजय के कथित बयान को लेकर उन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक मुकदमा दर्ज कराया है।

सम्भल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के एक बयान को लेकर उनके खिलाफ भाजपा के एक स्थानीय नेता ने जिले के चंदौसी कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि चंदौसी कोतवाली में भाजपा के नगर महामंत्री सतीश अरोड़ा ने दिग्विजय के कथित बयान को लेकर उन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक मुकदमा दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़ें: शिवराज का कमलनाथ सरकार पर हमला, कहा- राज्य में संवैधानिक संकट पैदा हो गया है

पुलिस के मुताबिक इस सिलसिले में जांच शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि दिग्विजय ने शनिवार को भिंड के एक कार्यक्रम में विवादास्पद बयान दिया था। दिग्विजय ने कथित तौर पर कहा था कि भाजपा और बजरंग दल के लोग पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसा लेते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़