अमेरिकी चुनाव जीतने के बाद कमला हैरिस की किताबों की बिक्री बढ़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 09, 2020

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद कमला हैरिस द्वारा लिखी गईं और उनके बारे में लिखी गईं किताबों की बिक्री बढ़ गई हैं। रविवार को अमेजन की शीर्ष 10 किताबों में से चार किताबें नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति के बारे में थीं या उनके द्वारा लिखी गईं थीं।

इसे भी पढ़ें: व्हाइट हाउस में कदम रखते ही इन चुनौतियों से निपटेंगे राष्ट्रपति बाईडेन और उप राष्ट्रपति कमला

इन किताबों में हैरिस द्वारा लिखी गई बच्चों की किताब ‘सुपरहीरोज आर एवरीवेयर’, उनका संस्मरण, “द ट्रूथ्स वी होल्ड: एन अमेरिकन जर्नी”, उनकी संबंधी मीना हैरिस द्वारा लिखी गई बच्चों की किताब “कमला एंड माया बिग आईडिया” और निक्की ग्रिम्स की किताब “कमला हैरिस: रूटेड इन जस्टिस” शामिल हैं। कमला हैरिस अमेरिका की पहली अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति होंगी।

इसे भी पढ़ें: ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद जो बाइडेन ने अमेरिका को एकजुट करने का लिया संकल्प

नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल की लिखी बच्चों की किताब ‘जोई: द स्टोरी ऑफ जो बाइडेन’ को सूची में 14वां स्थान दिया गया था।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis