अब ये डिवाइस दिलाएगी मच्छरों से राहत, फोन से कनेक्ट करना होगा

By Kusum | Dec 20, 2023

USB Type-C पोर्ट का इस्तेमाल कर आप खुद को मच्छरों से बचा सकते हैं। दरअसल, USB Type-C पोर्ट आपने कनेक्टिंग डिवाइस, फोन चार्जर और कई दूसरी जगहों पर इसका इस्तेमाल किया होगा। लेकिन अब आप इसका इस्तेमाल मच्छरों से खुद को बचाने में भी कर सकते हैं। हाल ही में एक USB Type-C डॉन्गल लॉन्च हुआ है जिसके पास ऐसी पावर है। 


दरअसल, जर्मन कंपनी Kamedi ने USB Type-C डॉन्गल Heat-IT लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये मच्छर, मक्खी या फिर ततैया के काटने पर काम करता है। इनके काटने की वजह से होने वाली खुजली को ये डिवाइस ठीक कर सकता है। 


छोटा सा ये गैजेट आसानी से आपने फोन के USB Type-C पोर्ट में फिट हो सकता है। इसमें एक मेटल सर्फेस लगा होता है, जो गर्मी जनरेट करता है। इसे यूज करना भी बहुत आसान है। आपको इसे सिर्फ अपने फोन में कनेक्ट करना होगा और iOS या Android ऐप का इस्तेमाल करना होगा। 


एस ऐप के जरिए आप हीट ट्रीटमेंट को कस्टमाइज कर सकते हैं। अगर आप इसकी सेंसिटिविटी को लेकर परेशान हैं, तो ऐप में आपको इस प्रॉब्लम का भी हल मिल जाएगा। ये ऐप चाइल्ड फ्रेंडली या सेंसिटिव स्किन मोड के साथ आता है, जो स्किन के हिसाब से टेम्परेचर को सेट करता है। 


गर्मी के कारण मच्छर या ततैया के काटने वाली जगह तेजी से हील होती है। Kamedi अपने प्रोडक्ट की इस क्षमता का दावा एक स्टडी के आधार पर कर रही है। कंपनी ने स्वीडिश जर्नल Acta Dermato-Venerelogica में छपी रिपोर्ट का हवाला दिया है। इस स्टडी को Heat-It के साथ मिलकर किया गया है। 


प्रमुख खबरें

Vaishno Devi College controversy: प्रदर्शनकारियों ने LG Manoj Sinha का पुतला जलाया, वापस जाओ के नारे

गरीबों के काम का अधिकार छीना! CWC की बैठक में Kharge बोले- MGNREGA पर मोदी सरकार के खिलाफ लड़ेंगे

जब बड़े-बड़े स्टार्स ने ठुकराई मूवी; तब 1 रुपये में सलमान खान ने की थी फिल्म , जानिए क्या था वो रोल!

किस बात पर इतना भड़क गए जिनपिंग? अमेरिका की 20 रक्षा कंपनियों पर ठोक दिया बैन