Kamika Ekadashi: कब है कामिका एकादशी? 30 या 31 जुलाई, दूर करें अपना कंफ्यजून

By दिव्यांशी भदौरिया | Jul 26, 2024

सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। यह महीना बेहद शुभ और पवित्र माना जाता है। सावन माह भगवान भोलेनाथ को समर्पित है। इस माह में पड़ने वाली एकादशी का बेहद महत्व होता है। एकादशी के दिन श्री विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा- अर्चना के लिए समर्पित है।  जो लोग इस दिन व्रत का पालन करते हैं और पूजा करते हैं उन्हें सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं कामिका एकादशी कब है? जानें इसकी सही तिथि और समय।

कामिका एकादशी कब है?

पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 30 जुलाई 2024, को शाम 4 बजकर 44 मिनट पर शुरु होगी और इसका समापन 31 जुलाई 2024 को दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर होगा। पंचांग के मुताबिक कामिका एकादशी का व्रत 31 जुलाई को ही रखा जाएगा। इसका पारण 1 अगस्त 2024 को सुबह 05 बजकर 43 मिनट से सुबह 08 बजकर 24 मिनट तक होगा।

जरुर करें ये कार्य

मान्यता है कि कामिका एकादशी का व्रत करने से जीव कुयोनि में जन्म नहीं लेना पड़ता है। इस दिन भगवान विष्णु की विधि के अनुसार पूजा करें और उन्हें फूल, फल, तिल, दूध, पंचामृत आदि पूजन सामग्री अर्पित करें। वहीं जो लोग व्रत का पालन करेंगे, वे आठों प्रहर के लिए निर्जल उपवास रखें। मन ही मन में नारायण का ध्यान करें। इस दिन दान-पुण्य करना काफी शुभ माना जाता है।

प्रमुख खबरें

American tariff के दबाव में रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया, निवेशकों की चिंता बढ़ी

Ola Electric के शेयर फोकस में, भाविश अग्रवाल ने गिरवी शेयर छुड़ाने के लिए की सीमित हिस्सेदारी की बिक्री

West Bengal में वोटर लिस्ट से नाम कटने पर टीएमसी सख्त, भवानिपुर में घर-घर जांच के निर्देश

ट्रंप का वेनेजुएला पर चौतरफा वार: तेल टैंकरों पर नाकेबंदी, मादुरो सरकार आतंकी संगठन घोषित