संसद के हंगामे पर कंगना रनौत का तीखा वार: चुनाव हारने पर और हताश हो रहा विपक्ष, जनता सब देख रही

By अंकित सिंह | Dec 02, 2025

अभिनेत्री-राजनेता कंगना रनौत ने विपक्ष की आलोचना करते हुए उन पर जानबूझकर बाधा डालने और लगातार चुनावी झटकों के बाद बढ़ती हताशा का आरोप लगाया है। सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन बार-बार व्यवधान देखा गया। विपक्ष पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि वे जितना अधिक हारते हैं, उतना ही अधिक निराश होते हैं। कांग्रेस और बाकी दल हताशा की स्थिति में पहुँच गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि व्यवधानों के कारण आज के लिए निर्धारित महत्वपूर्ण कार्य नहीं हो सके। 

 

इसे भी पढ़ें: संसद में SIR पर शोर, दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित, विपक्ष ने लगाए 'वोट चोर-गद्दी छोड़' के नारे


संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कंगना ने आगे कहा कि आज के लिए निर्धारित सभी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा नहीं हो सकी। संसद नहीं चल सकी। इसे दो घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया।" रानौत ने आगे कहा कि इस तरह का आचरण जनता के सामने विपक्ष की विश्वसनीयता को नुकसान पहुँचा रहा है।  उन्होंने कहा, "पूरा देश देख रहा है, और वे (विपक्ष) जनता की नज़रों में खुद को गिरा रहे हैं और चुनाव दर चुनाव हार रहे हैं।"


वहीं, आज संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है, जहां सरकार कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को पेश करने की दिशा में आगे बढ़ सकती है। हालांकि, दोनों सदनों में एसआईआर को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी है। एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा की कार्यवाही भी दोपहर 2:00 बजे स्थगित हो गई है। संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की तैयारियों के बीच कांग्रेस और अन्य विपक्षी सांसदों ने मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

 

इसे भी पढ़ें: लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ेगा विपक्ष, खड़गे का बड़ा ऐलान, मतदाता सूची मुद्दे पर गरमाई सियासत


लोकसभा में सुबह 11 बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने केंद्र सरकार के खिलाफ 'वोट चोर, गद्दी छोड़ो' का नारा लगाना जारी रखा और मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा की मांग की। सदस्यों से मर्यादा बनाए रखने का आह्वान करते हुए, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि विपक्ष की गतिविधियों पर पूरा देश नज़र रख रहा है। अध्यक्ष बिरला ने कहा कि सदस्यों, मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि प्रश्नकाल महत्वपूर्ण है, कृपया इसे चलने दें। मैं देख रहा हूँ कि आप सदन के अंदर और बाहर जिस तरह से विरोध कर रहे हैं, वह संसद या देश के हित में नहीं है।

प्रमुख खबरें

EPF का New Rule: 25,000 रुपये तक की Salary पर PF अनिवार्य! करोड़ों लोगों पर होगा सीधा असर।

PAK vs AUS T20I Series: World Cup से पहले समीकरण साधने की जंग, Lahore में होगा असली इम्तिहान।

Benfica vs Real Madrid: गोलकीपर के गोल ने पलटी बाज़ी, मैड्रिड प्लेऑफ में

Kylian Mbappe ने चैंपियंस लीग में तोड़ा Ronaldo का रिकॉर्ड, हार में भी चमके