हाइजीन के क्षेत्र में कनोडिया समूह की एंट्री, सभी उत्पाद ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी उपलब्ध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2022

उत्तर प्रदेश में तेजी से आगे बढ़ते हुए कनोडिया समूह ने हाइजीन के क्षेत्र में प्रवेश किया है।  समूह ने हाइजीन प्लस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की स्थापना की है।  जिसका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट गौतम बुद्ध नगर जिले में स्थित है, यह मैन्युफैक्चरिंग प्लांट देश का सबसे अत्याधुनिक हाइजीन प्लांट में सुमार हैं यह एक अत्याधुनिक तकनीकी एवं पूर्ण स्वचालित प्लांट है जहा एक ही छत के नीचे रॉ मटेरियल ले कर  फिनिश्ड  प्रोडक्ट  तैयार किया जाता हैं। 

इसे भी पढ़ें: कोल इंडिया की इकाई असम में दो खदानों में परिचालन शुरू करने की तैयारी में

कंपनी निदेशकों विकास छावछरिया ने कंपनी के नए उत्पादों के बारे में जानकारी दी और बताया की आज हम सैनिटरी नैपकिन (नियमित और प्रीमियम), बेबी वाइप्स, रिफ्रेशिंग वाइप्स,बेबी बाथ टॉवल, एडल्ट बाथ टॉवल, किड्स बाथ टॉवल, लॉन्ड्री डिटर्जेंट कैप्सूल (एडल्ट और शिशु) का लांच करने जा रहे हैं और ये सभी प्रोडक्ट्स विश्व स्तरीय स्तर के हैं। यह सभी उत्पाद बाजार में जनरल ट्रेड  मॉडल ट्रेड एवं ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ताओं को प्राप्त कराया जायेगा। इस अवसर पर कंपनी के तकनीकी निदेशक प्रवीण कुमार चौधरी , खुशबू कनोडिया , उपाध्यक्ष - मार्केटिंग अजय गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।


प्रमुख खबरें

Delhi Airport पर IndiGo का ऑपरेशनल संकट जारी, यात्रियों की बेबसी पर एयरपोर्ट बोला- धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है परिचालन सब्र रखें

Delhi की वायु गुणवत्ता बेहद खराब, मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन

Jharkhand में नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की

UP में Bangladeshi और Rohingya घुसपैठियों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू