Kanwar Yatra 2023 की आज से हो गई है शुरुआत, भोले नाथ के जयकारों से गूंजा हरिद्वार, दिल्ली में बदला ट्रैफिक रूट, जानें यहां

By रितिका कमठान | Jul 04, 2023

आज से पवित्र सावन महीने के साथ ही कांवड़ यात्रा की शुरूआत हो चुकी है। कांवड़ यात्रा निकालने के दौरान कई कठिन नियमों का पालन किया जाता है। कांवड यात्रा आमतौर पर तीन तरह की होती है जिसमें सबसे कठिन यात्रा को दांडी कांवड़ यात्रा के नाम से जाना जाता है। इस यात्रा के दौरान भक्त हरिद्वार समेत अन्य पवित्र स्थानों से गंगाजल लेकर लौटते है। अधिकतर भक्त गंगाज गौमुख, गंगोत्री, ऋषिकेश और हरिद्वार से गंगाजल लाकर भगवान शिव को अर्पित कर उनका जलाभिषेक करते है।

 

इस बार कांवड यात्रा की शुरुआत विधिवत तौर पर हो गई है। धर्मनगरी हरिद्वार में भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए भक्त पहुंचने लगे हैं और मां गंगा की नगरी भोलेनाथ के जयकारों से गुंजयमान हो गई है। शुरुआत के एक सप्ताह में कांवड यात्रा पैदल भक्तों के लिए होगी। वहीं 10 जुलाई के बाद डाक कांवड़ की शुरुआत होगी। डाक कांवड़ में वाहनों से कांवड यात्री कांवड़ लेकर गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचते है।

 

इस कांवड यात्रा के लिए यातायात प्लान भी लागू हो गया है। ये प्लान आठ जुलाई से अमल में आएगा। इस दौरान कांवड यात्रा के लिए तय किए गए रास्ते पर भारी वाहनों को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। कांवड़ यात्रियों को अपना पहचान पत्र साथ में रखना अनिवार्य होगा। वहीं इस बार 12 फीट से ऊंची कांवड़ को यात्री नहीं ले जा सकेंगे और इसे ले जाने पर पूर्णत: रोक रहेगी। इस साल 15-20 लाख कांवरियों के शहर से गुजरने की उम्मीद है।

 

पुलिस ने अप्रिय घटना से बचने के लिए यातायात और सुरक्षा के व्यापक व कड़े इंतजाम किए है। दिल्ली पुलिस ने कांवड़ियों की आवाजाही को अन्य सड़क से अलग करने के लिए विस्तृत व्यवस्था की है। सभी को यातायात नियमों का पालन करने और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के निर्देश का पालन करने की सलाह दी गई है। अगर कोई नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यातायात उल्लंघनों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के माध्यम से मौके पर ही मुकदमा चलाया जाएगा।

 

कुल सात हजार कर्मी तैनात

दिल्ली पुलिस ने लगभग 7,000 कर्मियों को तैनात किया है और अस्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं। ये सभी पुलिस कर्मी चौबीसों घंटों तक निगरानी की जाएगी और पुलिस कर्मी तीन शिफ्ट में काम करेंगे। इलाकों में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से नजर रखी जाएगी। बता दें कि इस बार यात्रा के दौरान कांवरियों की मदद के लिए दिल्ली भर में लगभग 200 शिविर लगाए गए हैं।

 

ऐसा होगा रूट

भक्त हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों से शहर में प्रवेश करेंगे और भोपुरा, अप्सरा, महाराजपुर, गाजीपुर और सिंघू जैसे विभिन्न सीमा बिंदुओं से गुजरेंगे। रानी झांसी रोड, बरफ खाना चौक से फायर स्टेशन तक, बुलेवार्ड रोड से आजाद मार्केट, गोकलपुरी फ्लाईओवर, 66 फुटा रोड, मौजपुर चौक, बदरपुर टी-पॉइंट। , मथुरा रोड, और NH8 से रजोकरी बॉर्डर आदि जगहों से निकलने से यात्रियों को बचने की सलाह दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा भारी परिवहन वाहनों को मोहन नगर से एनएच-24 की ओर मोड़ दिया जाएगा और वजीराबाद रोड पर या अप्सरा रोड के माध्यम से जीटी रोड की ओर ऐसे किसी भी यातायात की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

प्रमुख खबरें

No Foundation Makeup Tips: बिना फाउंडेशन के पाएं Alia Bhatt का मेकअप लुक, ट्राई करें ये हैक्स

VB-G RAM G Bill: शशि थरूर का केंद्र सरकार पर कटाक्ष: राम का नाम बदनाम ना करो

Shiksha Adhishthan Bill: धर्मेंद्र प्रधान बोले- विश्वविद्यालयों के नियमन, मानक निर्धारण और प्रत्यायन में एकरूपता लाने की आवश्यकता

Sansad Diary: G Ram G Bill लोकसभा में पेश, विपक्ष ने गांधी जी का नाम हटाने का किया विरोध