कपिल मिश्रा बोले, आज दिल्ली विधानसभा में वो होगा जो इस देश में कभी नहीं हुआ

By अंकित सिंह | Jul 18, 2019

आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने आज कहा कि दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को वो होगा जो इससे पहले किसी भी विधानसभा में कभी नहीं हुआ होगा। अपने ट्वीट में कपिल ने लिखा, 'आज 3 बजे दिल्ली विधानसभा में वो होगा जो इस देश की किसी भी विधानसभा में कभी नहीं हुआ।' कपिल मिश्रा आप की टिकट पर करावल नगर से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। कपिल मिश्रा अन्ना आंदोलन के समय से अरविंद केजरीवाल के साथ जुड़े हुए थे। आजकल वह पार्टी और केजरीवाल के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद किए हुए हैं। फिलहाल इनकी भाजपा से काफी नजदीकी दिख रही है। 

इससे पहले बुधवार को भी कपिल ने एक ट्वीट कर कहा था कि 'विधानसभा में खुली गुंडागर्दी - सुनवाई के दौरान स्पीकर ने मुझे बाहर फिंकवाने के लिए मार्शल बुलवाए।' उन्होंने केजरीवाल और विधानसभा अध्यक्ष पर हमला करते हुए कहा कि ऐसी सुनवाई में मार्शल बुलाने की देश में यह पहली घटना है और मेरे किसी सवाल का जवाब इनके पास नहीं है। 

प्रमुख खबरें

Bhagwat Geeta: तकिए के नीचे भगवद गीता को रखने से मिलेंगे कई लाभ, दूर होगी नकारात्मक ऊर्जा

चुनावी सभाओं में मां सुषमा स्वराज का जिक्र करना नहीं भूलतीं बांसुरी, सब्जी मंडियों से लेकर धोबी घाटों तक खूब कर रहीं प्रचार

केरल में बिजली की खपत बढ़ी, राज्य सरकार ने निवासियों से बिजली बचाने का किया आग्रह

CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की नजरें खेल के हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन पर