कपिल शर्मा ने शेयर की अपनी बेटी की बेहद खूबसूरत तस्वीर, पापा के साथ बेटी की खास बॉन्डिंग

By रेनू तिवारी | Aug 20, 2020

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में लॉकडाउन के बाद फिर से सुरक्षा के साथ अपने शो कपिल शर्मा की शूटिंग शुरू की है। लॉकडाउन के बाद कपिल शर्मा के पहले गेस्ट गरीबों के मसीहा सोनू सूद थे। शो में सोनू सूद की कपिल ने काफी तारीफ की थी। शो के अलावा एक प्लेटफॉर्म और है जहा आप कपिल शर्मा की जिंदगी के बारे में जान सकते हैं। कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी वक्त गुजारते हैं। कपिल शर्मा अपनी बारे में अपने फैंस को अपडेट सोशल मीडिया से करते रहते हैं। हाल ही में कपिल ने अपनी बेटी के साथ एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की हैं।

इसे भी पढ़ें: नेशलन क्रश बनीं शिवालिका ओबेरॉय ने बताया कैसे शूट हुआ 'खुदा हाफिज' का क्लाईमेक्स?

कपिल शर्मा ने बेटी अनायरा की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटो में कपिल शर्मा ने अपनी बेटी अनायरा को गोद में ले रखा है। तस्वीर को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा- भगवान की तरफ से दिया गया अब तक का सबसे बेहतरी गिफ्ट है मेरी बेटी अनायरा। इस खुशी के लिए भगवान आपका शुक्रिया।

कपिल शर्मा ने अपनी बचपन की दोस्त गिन्नी चतरथ से 2018 में शादी की थी। गिन्नी चतरथ के साथ कपिल लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। 2019 में गिन्नी चतरथ ने अनायरा को जन्म दिया।

 

प्रमुख खबरें

Kitchen Hacks: किचन सुपरहीरो हैं नींबू के छिलके, बदबू, चिकनाई और जिद्दी दागों का होगा सफाया, जानें आसान उपाय

Hyderabad Famous Temple: तेलंगाना का अद्भुत वेंकटेश्वर मंदिर, 12 फुट की भव्य प्रतिमा और वास्तुकला का संगम

भारत के Halal Certification को Oman की मंजूरी, आस्था का धंधा करने वालों का खेल होगा खत्म

69 की उम्र में विदा हुए मलयालम फिल्म के दिग्गज कलाकार श्रीनिवासन! अभिनेता-निर्देशक का लंबी बीमारी के बाद निधन, भावुक हुआ इंडस्ट्री