Karachi fire tragedy: एक ही दुकान से 30 शव मिले, मृतकों की संख्या बढ़कर 61 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 22, 2026

पाकिस्तान के कराची में एक शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग की घटना में मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 61 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, इमारत की बीच की मंजिल पर स्थित एक ही दुकान से 30 शव बरामद किए गए, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़ गया।

सदर इलाके में स्थित गुल शॉपिंग प्लाजा (थोक और खुदरा बाजार) के भूतल में 17 जनवरी की रात को आग लगी थी, जिसने तेजी से पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पाने में करीब 36 घंटे का समय लगा।

कराची दक्षिण के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) असद रजा ने बताया कि इमारत की बीच वाली मंजिल पर स्थित ‘दुबई क्रॉकरी’ नामक एक दुकान से 30 शव बरामद किए गए हैं, जिससे इस भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है।

उन्होंने कहा, दुकान इमारत की बीच वाली मंजिल पर स्थित थी और जाहिर तौर पर दुकानदारों और ग्राहकों सहित इन अन्य लोगों ने दुकान के शटर बंद करके खुद को आग से बचाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि दिन में पहले बचाव कर्मियों ने तीन और शव बरामद किए थे, जिससे मृतकों की संख्या 28 से बढ़कर 31 हो गयी थी।

सिंध पुलिस की सर्जन डॉ. सुम्मैया सैयद ने पुष्टि की कि घटनास्थल से अब तक 21 शव लाए गए हैं, जिनमें से अधिकांश बुरी तरह झुलस चुके हैं और उनकी पहचान करना कठिन है। इससे पहले सिंध की प्रांतीय सरकार ने 73 लापता व्यक्तियों की एक आधिकारिक सूची जारी की थी।

अधिकारियों को इस बात की आशंका है कि मृतकों की संख्या 100 या उससे अधिक तक पहुंच सकती है। सिंध सरकार द्वारा घटना की जांच के लिए गठित जांच समिति के संयोजक कराची के आयुक्त सैयद हसन नकवी ने घटनास्थल का दौरा किया।

नकवी ने संवाददाताओं से कहा कि इमारतों के अंदर अग्नि सुरक्षा उपाय मानकों के अनुरूप नहीं थे। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इन 73 लापता लोगों में 10 से 69 वर्ष की आयु के पुरुष, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इसके अनुसार, लापता लोगों में कम से कम 16 नाबालिग लड़के शामिल हैं। ये लड़के या तो वहां की दुकानों में काम कर रहे थे या खरीदारी के लिए आए थे।

कराची के मेयर मुर्तजा वहाब ने बताया कि यह सूची प्रभावित परिवारों और प्लाजा के दुकानदारों एवं उनके कर्मचारियों से मिली जानकारी के बाद तैयार की गई है। वरिष्ठ वकील आबिद मतीन ने पुष्टि की है कि इस इमारत के सुरक्षा उपायों और इसके ढांचे की स्थिति को लेकर अदालतों में कम से कम तीन मामले लंबित थे।

उन्होंने बताया कि भीषण आग के कारण अब यह पूरी इमारत नष्ट हो चुकी है। कराची मेट्रोपॉलिटन कॉर्पोरेशन के मुख्य अग्निशमन अधिकारी हुमायूं खान के अनुसार, लापता लोगों की तलाश और बचाव अभियान को पूरा होने में अभी 10 से 15 दिन का समय और लग सकता है।

सिंध के राज्यपाल कामरान टेसोरी ने बुधवार को घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि हर दुकानदार को मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने इमारत के पुनर्निर्माण के लिए बिल्डरों से बातचीत शुरू कर दी है। टेसोरी ने कहा, “यह एक राष्ट्रीय त्रासदी है और जिन लोगों ने अपने प्रियजनों या अपना कारोबार खोया है, हम उन्हें असहाय नहीं छोड़ेंगे।

प्रमुख खबरें

Moradabad Honour Killing | मजहब की दीवार और भाइयों की नफरत! मुरादाबाद के जंगल में मिला प्रेमी जोड़े का शव, दो आरोपी गिरफ्तार

Queen Victoria Death Anniversary: भारत पर 63 साल तक किया राज, ऐसी थी Britain की महारानी क्वीन विक्टोरिया की जिंदगी

CM Devendra Fadnavis की Davos Visit को Sanjay Raut ने बताया Picnic, Amruta Fadnavis ने किया पलटवार

Red Fort Attack 2000: लश्कर आतंकी मोहम्मद आरिफ की फांसी पर फिर होगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने Curative Petition पर दी सहमति