ATC ने कराची के मेयर पर 2007 की हिंसा मामले में तय किए आरोप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2018

कराची। पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी) ने 12 मई 2007 को कराची में हुई हिंसा के मामले में शहर के मेयर वसीम अकरम पर आरोप तय किए हैं। एटीसी ने मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के नेता अख्तर के साथ ही कई अन्य पर भी आरोप तय किए। सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ के कार्यकाल में 12 मई 2007 को विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और कानूनी पेशेवरों की रैलियों पर हमले में करीब 50 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा जख्मी हुए थे।

दरअसल, मुशर्रफ के कार्यकाल में तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार मोहम्मद चौधरी को बर्खास्त कर दिया गया था और वकील हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने गए थे। अख्तर तब मुख्यमंत्री के प्रांतीय गृह सलाहकार थे। वह एटीसी के सामने पेश हुए, लेकिन उन्होंने इकबाल-ए-जुर्म नहीं किया। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार अदालत ने अगली सुनवाई में गवाहों को पेश करने के अभियोजन को निर्देश दिए हैं।

प्रमुख खबरें

वे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से हैं, एक्टिंग स्कूल पर Ratna Pathak Shah के बयान पर Anupam Kher ने दी प्रतिक्रिया

CBSE 10वीं और 12वीं का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा, अगर इंटरनेट नहीं है तो परिणाम कैसे चेक करें?

T20 World Cup से पहले पाकिस्तान टीम में कलह! बाबर आजम-इमाद वसीम में कहासुनी- Video

इमिग्रेशन पर कोई छूट नहीं, जयशंकर के बयान पर कनाडा के मंत्री का पलटवार