''कुछ कुछ होता है'' के लिये शबाना आज़ामी ने क्यों लगाई थी करन जौहर को झाड़?

By आकांक्षा तिवारी | Aug 21, 2019

बॉलीवुड में हर दिन न जानें कितनी फ़िल्में बनती हैं। कुछ पसंद की जाती हैं, तो कुछ न पसंद। 1998 में जब करन जौहर ने फ़िल्म 'कुछ कुछ होता है' के ज़रिये दोस्ती को प्यार बताया, तो कई युवा दिल खिल उठे। ये करन जौहर के करियर की पहली फ़िल्म थी, जिसमें शाहरुख़, काजोल और रानी मुखर्जी की तिकड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया था। 

 

इस फ़िल्म के साथ ही करन ने ये भी साबित कर दिया कि वो बॉलीवुड में लंबी रेस का घोड़ा हैं। 'कुछ कुछ होता है' ब्लॉकबस्टर साबित हुई, जिसके बाद फ़िल्म स्टार्स के साथ ही करन का करियर भी बदल गया। इस फ़िल्म से करन ने बॉलीवुड में ख़ुद को बतौर निर्देशक स्थापित किया। इसके बाद भी इसे करन का जौहर का बड़प्पन ही कहेंगे, जो सालों बाद भी वो अब तक ख़ुद इसकी कमियों पर बात करते रहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: शादी के बाद मांग का सिंदूर इतना क्यों फ्लॉन्ट करती हैं एक्ट्रेस, लाल सिंदूर के पीछे हैं बड़ा कारण

हाल फिलहाल में एक इंटरव्यू के दौरान करन ने बताया कि 'कुछ कुछ होता है' देखने के बाद बहुत से लोगों ने नाराज़गी ज़ाहिर की थी। इन चंद लोगों में से एक शबाना आज़मी भी हैं। शबाना आज़मी ने करन जौहर से उनकी फ़िल्म की आलोचना करते हुए कहा था कि क्या छोटे बाल रखने से कोई लड़की अनाकर्षक लगने लगती है?

 

इस दौरान करन ने ये भी बताया कि शबाना आज़ामी ने उनसे ये तक कहा है कि फ़िल्म में तुमने क्या दिखाने की कोशिश की है। छोटे बालों वाली एक लड़की ख़ूबसूरत नहीं हो सकती? इसके साथ ही जैसे ही वो बाल बढ़ा लेती है, वैसे ही सुंदर दिखने लगती है। तुम इस चीज़ से क्या दर्शाना चाहते हो। शबाना की बात सुनने के बाद करन जौहर ने तुरंत उनसे माफ़ी मांगी। करन के मुंह से माफ़ी शब्द सुनने के बाद अभिनेत्री शबाना आज़ामी ने कहा क्या तुम्हें सिर्फ़ यही बोलना है? जिसके बाद करन ने फिर से जवाब देते हुए कहा हैं, क्योंक मुझे पता है आप कुछ ग़लत नहीं कह रही। 

 

'कुछ कुछ होता है' के 20 साल पूरे होने पर करन जौहर ने मेलबर्न में आयोजित इंडियन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में स्पीच देते हुए कहा था, कि ये फ़िल्म एक पॉलिटिकली इनकरेक्ट थी।

 

- आकांक्षा तिवारी

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान