ये है बॉलीवुड की ''लोलो'' जो 44 साल में भी लगती है बला की खूबसूरत- देखें तस्वीरे

By रेनू तिवारी | Oct 18, 2018

बॉलीवुड में कहा जाता है कि शादी होने के बाद एक्ट्रेसस का करियार खत्म हो जाता है क्योंकि वो हॉट और खूबसूरत दिखना कम हो जाती है और उन पर तमाम तरह की जिम्मेदारी आ जाती है। लेकिन इस कथन के लिए अपवाद है बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियां जैसे रेखा, माधुरी, हेमा मालनी, करीना कपूर ये वो एक्ट्रेस है जिनके करियर की रफ्तार शादी का बंधन नहीं रोक पाया और ये लगातार  फिल्मों में नजर आती रही अपनी खूबसूरती के साथ। लेकिन आज हम बात रेखा हेमा, करीना की नहीं बल्कि इन सबको मात देने वाली उस एक्ट्रेस की कर रहे है जो अपनी शादी के बाद और लगातार बढ़ती उम्र के साथ बला की खूबसूरत होती जा रही है। उनका नाम है करिश्मा कपूर। करिश्मा अपने जमाने की सुपरस्टार है। खूबसूरती से लाखों लोगों का दिल जीतने वाली करिश्मा 44 की उम्र में भी बेहद खूबसूरत और जवां नजर आती हैं। वह आज भी इतनी फिट और सुंदर हैं कि उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। उनकी इस सुंदरता का राज कुछ और नहीं बल्कि डाइट और दिनचर्या हैं। आइए जानते हैं करिश्मा कपूर के कुछ खास ब्यूटी टिप्स, जो आपके भी काम आएंगे। आइये देखते है उनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें-

 

25 जून 1974 को जन्मी करिश्मा कपूर उस कपूर खानदान से है जिसे हिंदी फिल्मों का प्रथम परिवार कहा जाता है। 

 

 

करिश्मा का निकनेम 'लोलो' है। करिश्मा की नानी का नाम गिना लोलोब्रिगाडा था और यही से 'लोलो' नाम करिश्मा की मां बबीता ने लिया। 

 

 

 

ब्लॉकबस्टर राजा हिंदुस्तानी ऐश्वर्य राय की पहली फिल्म बन सकती थी। लेकिन किसी कारण वंश इस फिल्म में करिश्मा कपूर को ले लिया गया।

 

 

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से करिश्मा सगाई उनकी मां के हस्तक्षेप के कारण टूट गई।

 

 

 

वह अजय देवगन के साथ प्रेम संबंध में थीं, लेकिन अजय ने काजोल के साथ शादी करके सबको आश्चर्यचकित कर दिया।

 

 

करिश्मा कपूर की शादी व्यवसायी संजय कपूर से हुई थी, संजय के करिश्मा कपूर से दो बच्चे है, जिनके नाम समीरा और कियान हैं। फिलहाल दोनों बच्चे अपनी मां के साथ मुंबई में हैं। लेकिन उनके पिता अक्सर उनसे मिलते रहते हैं।

 

करिश्मा कपूर बिजनसमैन संजय कपूर से 2016 में तलाक ले चुकी हैं। उनका तलाक भी काफी चर्चा में रहा था। इन दिनों करिश्मा कपूर और संदीप तोषनीवाल की डेटिंग की खबरों की भी काफी चर्चा हो रही है। करिश्मा और संदीप दोनों का ही तलाक हो चुका है इसलिए अब ये खबरें भी आ रही थीं कि दोनों शादी करने का प्लान कर रहे हैं। 

 

 

प्रमुख खबरें

Punjab के मलेरकोटला में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या की

Breaking NEWS: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने तिरुपति मंदिर में पूजा-अर्चना की

Tarak Mehta Birth Anniversary: गुजराती थिएटर के जाने-माने नाम थे तारक मेहता, अपनी लेखनी से दुनिया को पहनाया उल्टा चश्मा

बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना की पत्नी डांस की वजह से हुईं ट्रोल, गौरव ने पत्नी आकांक्षा चमोला का बचाव किया