करिश्मा की बेटी ने दिल्ली उच्च न्यायालय से कहा - मेरी विश्वविद्यालय की फीस दो महीने से नहीं दी गई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2025

अभिनेत्री करिश्मा कपूर की बेटी ने शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में दावा किया कि वह एक अमेरिकी विश्वविद्यालय में पढ़ रही हैं और उनकी दो महीने की फीस का भुगतान नहीं किया गया है।

यह दावा न्यायमूर्ति ज्योति सिंह के समक्ष किया गया, जिन्होंने कहा कि वह नहीं चाहतीं कि यह सुनवाई ‘‘नाटकीय’’ हो। उन्होंने दिवंगत संजय कपूर की पत्नी प्रिया कपूर के वकील से कहा कि वह सुनिश्चित करें कि इस तरह के मुद्दों पर ध्यान दिया जाए और उसे फिर से अदालत में न लाया जाए।

अदालत करिश्मा कपूर के बच्चों - समायरा कपूर और उनके भाई - की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें उनके दिवंगत पिता संजय कपूर की कथित तौर पर 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति की वसीयत को चुनौती दी गई है।

सुनवाई के दौरान, अभिनेत्री के बच्चों का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने कहा कि समायरा एक अमेरिकी विश्वविद्यालय में पढ़ रही हैं और उनकी फीस दो महीने से नहीं दी गई है और वैवाहिक आदेश के तहत, संजय कपूर को बच्चों की पढ़ाई और खर्च का भुगतान करना था।

उन्होंने कहा, ‘‘बच्चों की संपत्ति प्रतिवादी संख्या 1 (प्रिया कपूर) के पास है। इसलिए, यह उनकी जिम्मेदारी है। अमेरिका में पढ़ रही बेटी (समायरा) की दो महीने की फीस का भुगतान नहीं किया गया है।’’

हालांकि, प्रिया कपूर की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव नायर ने इस दावे को मनगढ़ंत और निराधार बताया और कहा कि उन्होंने लगातार बच्चों की जरूरतों का ध्यान रखा है और उनकी फीस पहले ही चुका दी गई है।

प्रमुख खबरें

Pakistan में IED विस्फोट में नाबालिग लड़की घायल, जांच शुरू

Sudan में आतंकी हमले में Bangladesh के छह शांति सैनिक मारे गए

Russia ने परिसंपत्तियों पर रोक लगाने के EU के निर्णय की आलोचना की

हम जवाबी कार्रवाई करेंगे: सीरिया में हमले में तीन अमेरिकियों के मारे जाने के बाद ट्रंप ने कहा