कर्नाटक विधानसभा चुनाव: सोनिया मंगलवार को कांग्रेस के लिए करेंगी प्रचार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के सिलसिले में कल बीजापुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगी।वह करीब 21 महीनों के बाद पार्टी के लिए वोट मांगने के मकसद से जनता के बीच होंगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले अगस्त, 2016 में वाराणसी में रोड शो किया था, हालांकि उस दौरान बीच में ही उनकी तबियत बिगड़ गई थी।कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी की पूर्व अध्यक्ष कल शाम चार बजे बीजापुर में जनासभा को संबोधित करेंगी। पिछले 18 महीनों में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव तथा कई स्थानों पर लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव भी हुए। इनमें से कहीं भी सोनिया की सभा नहीं हुई। इन चुनावों में राहुल गांधी ने पार्टी के प्रचार की कमान संभाली। 

बता दें कि आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव में समाज के ‘‘ध्रुवीकरण” का प्रयास करने का आरोप लगाया। सिंह ने कहा कि यह “बेहद चौंकाने’’ वाला है कि मोदी ‘‘इतने नीचे गिर” जाएंगे और ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने लगेंगे जो एक प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देती। उन्होंने केंद्र सरकार पर उसकी “विनाशकारी नीतियों” और “आर्थिक कुप्रबंधन’’ को लेकर भी तीखा हमला बोला। सिंह ने व्यक्तिगत हमलों के लिए भी मोदी की आलोचना की और कहा कि किसी भी प्रधानमंत्री ने अपने पद का इस्तेमाल “ अपने प्रतिद्वंदी के बारे में कुछ कहने के लिए नहीं किया जो मोदी आए दिन कर रहे हैं .. यह देश के लिए अच्छा नहीं है।”

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा