Karnataka: पनाम्बुर समुद्र तट पर डूबे तीनों युवकों के शव मिले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 07, 2024

 कर्नाटक के मंगलुरु में रविवार शाम पनाम्बुर समुद्र तट पर डूबे तीनों युवकों के शव बरामद हो गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। मंगलुरु के पुलिस उपायुक्त (कानून-व्यवस्था) दिनेश ने पीटीआई को बताया कि युवकों में से 18 वर्षीय लिखित का शव बुधवार केरल के मंजेश्वर तट से बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

इससे पूर्व दो युवकों के शव सोमवार को ही पनाम्बुर के निकट से बरामद कर लिये गये थे। सोमवार को जिन युवकों के शव बरामद किये गयेउनकी पहचान मिलन (20) और नागराज (24) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि लिखित 11वीं कक्षा का छात्र था जबकि नागराज एक निजी कॉलेज में पढ़ता था जबकि मिलन का पूरा विवरण नहीं मिल सका है। तीनों युवक उंची लहरों का आनंद लेते समय समुद्री ज्वार में फंस गये थे और फिर उन्हें बचाया नहीं जा सका था।

उनके दो अन्य साथी पुनीत और मनोज गहरे पानी में नहीं जाने के कारण डूबने से बाल-बाल बच गए। इस बीच, प्रशासन ने पनाम्बुर तट पर ज्वारीय लहरों को देखते हुए समुद्र में जाने पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है।

प्रमुख खबरें

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार