कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा उडुपी मठ में नए परिसर का उद्घाटन करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2021

मंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा 18 जनवरी को उडुपी में श्रीकृष्ण मठ जाएंगे और मंदिर में श्रद्धालुओं के कतार लगाने के लिए बने नए परिसर ‘विश्व पथ’ का उद्घाटन करेंगे। अदमर मठ इस समय द्विवार्षिक ‘पर्याय’ पूजा का आयोजन करा रहा है। इसी मठ के पास श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना करने का अधिकार है। अदमर मठ ही उडुपी के अष्ट मठ के पांचवें शताब्दी समारोह ‘पर्याय पूजा’ के तहत विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करा रहा है।

इसे भी पढ़ें: कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे कांग्रेस सांसदों से मिले राहुल और प्रियंका गांधी

मठ के प्रबंधक गोविंदराजू ने बृहस्पतिवार को उडुपी में पत्रकारों को बताया कि कार्यक्रम शनिवार को शुरू होगा और इसका समापन 23 जनवरी को होगा। श्रद्धालुओं के कतार लगाने के लिए बने नए परिसर ‘कृष्ण पथ’ से श्रीकृष्ण के ‘दर्शन’ का सीधा मार्ग जाता है। मंदिर में प्रवेश लकड़ी के एक रथ से होकर किया जाएगा जिसके बाद माधव सरोवर है। श्रद्धालु ‘स्वर्ण गोपुरा’ पहुंचने से पहले श्रीकृष्ण का आशीर्वाद ले सकते हैं और प्रसादम के लिए ‘भोजन शाला’ जाने के बाद मंदिर से बाहर जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: देश में 16 जनवरी से शुरू कोरोना टीकाकरण, गोवा में 700 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा कोविड-19 वैक्सीन

‘पर्याय ’ पूजा के इतिहास के बारे में उन्होंने बताया कि माधव आचार्यके समय में आठ मठों के प्रमुखों के लिए दो महीने का यह आयोजन क्रमवारहोता था। बाद में श्रीवाडिराजा ने 1522 में इसे द्विवार्षिक कर दिया। उसके बाद से ही उडुपी के आठ मठों के प्रमुखों द्वारा बारी बारी से दो साल के कृष्ण पूजा की परंपरा चली आ रही है। कार्यक्रम के तहत 18 जनवरी को माधव आचार्य तथा श्रीवाडीराजा की पुस्तकों को रखकर जोडुकट्टे से श्रीकृष्ण मठ तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान ग्रामीण उत्पादों की आठ दिवसीय प्रदर्शनी सह बाजार का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बिहार की मधुबनी पेंटिंग, मिथिला पेंटिंग, मंजूषा पेंटिंग, लकड़ी और मिट्टी की बनी कलाकृतियां शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Gandey विधानसभा उपचुनाव के लिए JMM उम्मीदवार के रूप में Kalpana Soren ने किया पर्चा दाखिल

Nothing Phone का नया एडिशन हुआ लॉन्च, Flipkart पर इस दिन मिलेगा बड़ा डिस्काउंट

तारीख हो गई तय, एक मंच पर दिखेंगे दो पुराने दिग्गज शिवसैनिक, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट पर ठाकरे लाएंगे बीजेपी राज

आरक्षण, संविधान और जाति के नाम पर लोगों को बाँट रही कांग्रेस: Anurag Thakur