कर्नाटक चुनाव: प्रधानमंत्री का मतदाताओं से अपील, करें अपने मताधिकार का प्रयोग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2018

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कर्नाटक के मतदाताओं से बड़ी संख्या में घर से बाहर निकलने और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 224 में से 222 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के जनता दल सेक्यूलर (जद-एस ) के बीच त्रिकोणिय मुकाबला है। 

 

मोदी ने ट्वीट किया है, ‘‘कर्नाटक के अपने भाई - बहनों से बड़ी संख्या में मताधिकार का इस्तेमाल करने का अनुरोध करता हूं। मैं खास तौर से युवा मतदाताओं से अपील करता हूं कि वह अपनी भागीदारी से लोकतंत्र के इस उत्सव को समृद्ध बनाएं।’’ प्रधानमंत्री अक्सर सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का अनुरोध करते हैं। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा