Karnataka: बयान पर उठे विवाद पर जी परमेश्वर ने माफी मांगी, बोले- अगर देश की माताओं को...

By अंकित सिंह | Apr 08, 2025

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बेंगलुरु के बीटीएम लेआउट में हाल ही में हुई यौन उत्पीड़न की घटना पर अपनी टिप्पणी पर भारी आक्रोश के बाद मंगलवार को सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मैंने राज्य में निर्भया परियोजना समेत महिला सुरक्षा के लिए कई कार्यक्रम चलाए हैं। हमने निर्भया परियोजना अनुदान को देश के किसी भी अन्य राज्य से अधिक लागू किया है। किसी बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करना और मेरा अपमान करना उचित नहीं है। मैंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई सख्त कदम उठाए हैं। मेरा मानना ​​है कि महिलाओं की सुरक्षा होनी चाहिए। अगर देश की माताओं को ठेस पहुंची है तो मुझे खेद है। 

 

इसे भी पढ़ें: Karnataka में चल रहे सत्ता संघर्ष का यह राउण्ड भी जीतने में सफल रहे Deputy CM DK Shivakumar


परमेश्वर ने माफी तब मांगी है जब सीसीटीवी में कैद यौन उत्पीड़न की एक परेशान करने वाली घटना के मद्देनजर उनकी टिप्पणियों को खारिज करने के लिए आलोचना की गई थी। इससे पहले मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, "इस तरह की घटनाएं बड़े शहरों में यहां-वहां होती रहती हैं। जो भी कानूनी कार्रवाई की जानी है, वह कानून के अनुसार की जाएगी। मैंने अपने कमिश्नर को गश्त बढ़ाने का निर्देश भी दिया है।" 

 

इसे भी पढ़ें: सुनसान सड़क पर सहेली संग जा रही महिला से हुई छेड़छाड़, राज्य के गृह मंत्री बोले- बड़े-बड़े शहरों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं


इससे पहले कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने हाल ही में बेंगलुरु में हुई छेड़छाड़ की घटना को कमतर आंकने के लिए तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि "ऐसी घटनाएं बड़े शहरों में होती रहती हैं।" यह टिप्पणी सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आई है, जिसमें 3 अप्रैल की सुबह भारती लेआउट, सुद्दागुंटेपल्या में एक सुनसान सड़क पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ होती दिखाई दे रही है। वीडियो में एक व्यक्ति एक महिला को जबरन दीवार की ओर धकेलता हुआ दिखाई दे रहा है और फिर वह घटनास्थल से भाग जाता है, जबकि दूसरी महिला उसके बगल में चल रही है।

प्रमुख खबरें

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?

नए साल से पहले भारतीय पासपोर्ट हुआ कमजोर, अमेरिका को भी बड़ा झटका