राज्यपाल के फैसले के खिलाफ देर रात को सुप्रीम कोर्ट पहुँची कांग्रेस

By नीरज कुमार दुबे | May 16, 2018

कांग्रेस कर्नाटक में सरकार बनाने के लिये भाजपा को न्योता देने के राज्यपाल के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय पहुंची। पार्टी ने देर रात को उच्चतम न्यायालय की रजिस्ट्री में अपनी याचिका दी। पार्टी सांसद और वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा, 'कांग्रेस ने कर्नाटक के राज्यपाल के फैसले के खिलाफ अपनी याचिका पर उच्चतम न्यायालय में आज रात सुनवाई की मांग की है।' देर रात में याचिका पर सुनवाई को लेकर मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा फैसला करेंगे। बताया जा रहा है कि मुख्य न्यायाधीश घर पर ही याचिका पर सुनवाई कर सकते हैं।

इस बीच, कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए भाजपा को आमंत्रित करने पर जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा, 'हम इसे ऐसे ही नहीं जाने देंगे... हम इसका सामना करेंगे।' उन्होंने कहा कि मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है।

 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana