By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2025
मैसुरु जिले के एक गांव में रविवार को बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जिसके बाद कुछ गांवों में दहशत फैल गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना सारागुरू तालुक के मुल्लूर गांव के पास हुई।
वन अधिकारियों के अनुसार, मुल्लूर निवासी राजशेखर मूर्ति (58) पर एक आदमखोर बाघ ने हमला कर दिया। घटना दोपहर के वक्त हुई, जब वह खुले मैदान में अपने मवेशियों को चरा रहे थे। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के गृह जिले मैसुरु में एक महीने के अंदर बाघ के हमले में दो लोगों की जान जा चुकी है।