By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2017
बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि राज्य में काम करने वाले सरकारी अधिकारियों को कन्नड़ सीखना चाहिए। मुख्यमंत्री का यह आदेश इन खबरों के बाद आया है कि एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने अपने मातहतों को निर्देश दिया है कि उनके पास केवल अंग्रेजी में लिखी फाइल भेजें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी ‘‘गलत’’ हैं और तथ्यों की पड़ताल के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। सिद्धारमैया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इस पर गौर करूंगा, यह गलत है.. ऐसे नहीं किया जा सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक में काम करने वाले हर अधिकारी को कन्नड़ सीखना चाहिए और कन्नड़ में काम करना चाहिए। अगर ऐसा हुआ है तो हम कार्रवाई करेंगे।’’