राहुल की PM उम्मीदवारी पर भी ओपिनियन पोल हो गयाः भाजपा

By नीरज कुमार दुबे | May 15, 2018

कर्नाटक विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली भारी जीत के बाद आज पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जबरदस्त निशाना साधा। भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इन चुनावों में राहुल गांधी ने ना सिर्फ कांग्रेस बल्कि अपनी प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर भी ओपिनियन पोल करा लिया। हुसैन ने कर्नाटक की जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की नीतियों की जीत बताया और कहा कि यह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की कुशल रणनीति की भी जीत है।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि यदि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी को पर्याप्त सीटें मिलती हैं तो वह प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। राहुल की इस टिप्पणी के बाद प्रधानमंत्री ने उन पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि यह उनका अहंकार दिखाता है क्योंकि प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के बारे में ना तो उन्होंने अपनी पार्टी की राय ली और ना ही सहयोगी दलों की राय ली। प्रधानमंत्री ने कहा था कि जो लोग 40 साल से प्रतीक्षा कर रहे हैं उनका दावा ठुकराते हुए राहुल ने खुद को अहंकार में आगे कर दिया है।

 

इसके बाद भाजपा और राजग के भी कई नेताओं ने बयान जारी कर कहा था कि प्रधानमंत्री पद के लिए कोई रिक्ति नहीं है जबकि कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने साफ कहा था कि लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी ही कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

 

प्रमुख खबरें

T20 World Cup 2024: IND vs PAK के बीच इस मैदान पर होगा टी20 वर्ल्ड कप मैच, जानें कैसी होगी पिच?

ICICI Bank के MD और CEO के पद छोड़ने की खबरें, बैंक ने किया अफवाह का खंडन

Hansal Mehta की सीरीज में नजर आएंगे Tom Felton, गांधी के सबसे अच्छे दोस्त की निभाएंगे भूमिका

Gold Price| अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमत में आई बड़ी गिरावट, जानें ताजा प्राइस