By अनन्या मिश्रा | Jun 10, 2025
केएसईएबी एसएसएलसी 2 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा किसी भी समय एसएसएलसी 2 का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट karresults.nic.in पर जाकर अपना स्कोरबोर्ड चेक कर सकते हैं। बता दें कि KSEAB SSLC एग्जाम पास करने वाले छात्रों को हर विषय में कम से कम 35% अंक प्राप्त करने होंगे। हालांकि जो स्टूडेंट्स पासिंग मार्क्स में थोड़े अंतर से चूक जाते हैं, उनको ग्रेस मार्क्स भी दिए जाते हैं। ऐसे में रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर karresults.nic.in पर जाएं।
अब होमपेज पर जाकर रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।
फिर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें।
इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीम पर दिख जाएगा।
नीचे डाउनलोड पर क्लिक करके आप इसको सेव कर लें।
एसएसएलसी परीक्षा 2
बता दें कि एसएसएलसी परीक्षा 2 का आयोजन 26 मई से 02 जून के बीच किया गया था। वहीं कर्नाटक कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 सुबह 10 बजे से दोपहर 01:15 बजे की एकल पाली में आयोजित कराई गई थी। इसके बाद व्यावहारिक परीक्षा और वाइवा 03 जून 2025 को आयोजित कराया गया था।
कर्नाटक SSLC 1 परीक्षा का परिणाम 30 अप्रैल 2025 को जारी किया गया था। इस परीक्षा में कुल 8,42,173 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमे से 5,24,984 छात्रों ने परीक्षा दी थी। वहीं कुल पास प्रतिशत 62.34% रहा था।