SBI PO Interview Admit Card 2025: SBI पीओ भर्ती के साक्षात्कार के लिए जारी हुआ कॉल लेटर, 09 जून तक कर लें डाउनलोड

SBI PO Interview Admit Card 2025
Creative Commons licenses

SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती के इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की लास्ट डेट 09 जून 2025 है। वहीं एसबीआई जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर इंटरव्यू शेड्यूल करने के घोषणा करेगा।

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती के इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर जारी कर दिया गया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में पास हो गए हैं, वह ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in. के जरिए अपने साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि एसबीआई पीओ इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड करने की लास्ट डेट 09 जून 2025 है। ऐसे में इस कॉल लेटर को डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर को अपने पासवर्ड या फिर डेट ऑफ बर्थ के साथ DD-MM-YY फॉर्मेट में दर्ज करना होगा।

वहीं एसबीआई जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर इंटरव्यू शेड्यूल करने के घोषणा करेगा। SBI पीओ एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, फोटो, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, परीक्षा केंद्र का विवरण, परीक्षा अवधि और शिफ्ट का समय आदि जैसे महत्वपूर्ण विवरण होंगे। वहीं इस पर अभ्यर्थी और परीक्षा परामर्शदाता के भी साइन होंगे।

600 पदों पर होनी है भर्ती

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया का आखिरी चरण इंटरव्यू है। इस भर्ती का उद्देश्य प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 600 पदों को भरना है। इससे पहले जारी किए गए नोटिस को मुताबिक, जो भी कैंडिडेट अपने स्नातक के आखिरी वर्ष या लास्ट सेमेस्टर में हैं। उनको इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने पर 30 अप्रैल 2025 को या फिर इससे पहले स्नातक परीक्षा पास करने का प्रमाण देना होगा।

ऐसे डाउनलोड करें कॉल लेटर

कैंडिडेट्स अपना कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in. पर जाएं।

इसके बाद होमपेड पर 'करियर' के ऑप्शन पर जाएं।

अब 'करेंट ओपन' टैब चुनें।

फिर रिक्तियां अनुभाग के तहत 'प्रोबेशनरी ऑफिसर्स की भर्ती (विज्ञापन संख्या CRPD/PO/2024-25/22)' देखें और फिर उस पर क्लिक करें।

इसके बाद एडमिट कार्ड लॉगिन पेज खोलने के लिए 'साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर' लिंक पर क्लिक करें।

अब जरूरी लॉगिन विवरण भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

फिर आपको एसबीआई पीओ साक्षात्कार कॉल लेटर स्क्रीन पर दिखेगा।

SBI पीओ कॉल लेटर डाउनलोड करें।

वहीं भविष्य के लिए कॉल लेटर की एक प्रति अपने पास रख लें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़