Karnataka: सुरजेवाला का भाजपा पर तंज, भगदड़ मचने के डर से नहीं कर रही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

By अंकित सिंह | Apr 06, 2023

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार तैयारियां की जा रही है। कांग्रेस की ओर से सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। जेडीएस ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। हालांकि, भाजपा की ओर से अब तक के उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की गई है। अब इसी को लेकर कांग्रेस के लगातार भाजपा पर निशाना साथ रही है। कर्नाटक में कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने एक बार फिर से भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि भाजपा अपने उम्मीदवारों की घोषणा इसलिए नहीं कर रही है क्योंकि उसे इस बात का डर है कि नामों की सूची सामने आते ही पार्टी में भगदड़ मच जाएगी। 

 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी के दौरे से पहले 9 अप्रैल तक बांदीपुर नेशनल पार्क में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक


रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस ने तो दो तिहाई सीटों पर घोषणा कर दी, लेकिन BJP एक भी सीट की घोषणा नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि मैं नड्डा साहब से पूछता हूं कि आप क्यों डर रहे हैं, क्या नड्डा साहब, मोदी जी, अमित शाह और बोम्मई जी को लगता है कि सीटों की घोषणा करने से पार्टी में भगदड़ मच जाएगी? इससे पहले राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक भाजपा प्रभारी अरुण सिंह ने कहा था कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला हताशा में बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस का ग्राफ गिर रहा है और बीजेपी का ग्राफ ऊपर जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जल्दबाजी में टिकट की घोषणा की है। सुरजेवाला ने यह भी दावा किया था कि कर्नाटक में भाजपा को उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं और उसके नेता चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं इसलिए सत्तारूढ़ पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कर पा रही है। 

 

इसे भी पढ़ें: अडानी नहीं, स्थानीय मुद्दों के लिए मुखर हों, जहां मोदी सरनेम को लेकर दिया था विवादित बयान, अब उसी जगह रैली करेंगे राहुल


इससे पहले कांग्रेस ने मंगलवार को कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी को डूबता जहाज’ करार दिया और दावा किया कि अब राज्य के उसके नेताओं, विधायकों एवं उम्मीदवारों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय एवं आयकर विभाग के इस्तेमाल की तैयारी है, जो केंद्र सरकार का आखिरी हथियार है। पार्टी महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेता डरने और झुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, हमारे पास यह सूचना है कि मोदी सरकार कर्नाटक में बुधवार सुबह से अपने आखिरी हथियार यानी ईडी और आयकर विभाग का इस्तेमाल करने जा रही है। कांग्रेस नेताओं, विधायकों और उम्मीदवारों के खिलाफ आने वाले कई दिनों तक यह कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जी और उनकी सरकार एक बात जान लें कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता रेड राज (छापेमारी) से डरने वाले नहीं है। 

प्रमुख खबरें

Defence Production Department में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष Nitin Naveen दो दिवसीय दौरे पर Puducherry पहुंचे

Guwahati Airport के नये टर्मिनल के उद्घाटन के दौरान Prime Minister की मेजबानी कर खुशी हुई: Adani

Uttar Pradesh के पीलीभीत के नारायणपुर गांव में गोली लगने से एक अध्यापक की मौत