By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2025
मंगलुरु में 15 वर्षीय एक लड़की की आवासीय इमारत की 12वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात उल्लाल थाना क्षेत्र के कुथार की है।
उसने बताया कि सोसाइटी की 12वीं पर स्थित फ्लैट में रहने वाली हिबा (15) बालकनी से गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वह कैसे गिरी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है और मामले की जांच की जा रही है।