कर्नाटक ने कोरोना के टीके की आपूर्ति के वास्ते कमर कसी: स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2020

बेंगलुरु। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. टी सुधाकर ने मंगलवार को कहा कि जैसा कि केंद्र ने सलाह दे रखी है, जब भी कोविड-19 का टीका आएगा, राज्य सरकार ने उसकी आपूर्ति, वितरण और टीकाकरण के लिए कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संबंधित राज्य कार्यबल ने हाल ही एक बैठक की और टीका के भंडारण एवं आपूर्ति संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के नियमों के अनुसार सरकार ने 29,451 टीकाकरण स्थलों और 10008 टीका लगाने वालों की पहचान की है।’’ 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में कोविड-19 पर गठित समिति ने दिसंबर में स्कूलों को नहीं खोलने की सिफारिश की

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों के लिए स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों का आंकड़ा पहले ही तैयार कर लिया गया है। उनके अनुसार करीब 80 फीसद निजी अस्पतालों ने भी अपने ऐसे आंकड़े दे दिये हैं और बाकी 20 फीसद द्वारा एक सप्ताह के अंतर आंकड़े तैयार किये जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि राज्य में इस टीके के भंडारण एवं वितरण के लिए 2855 वितरण श्रृंखला केंद्र हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ बेहतर आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क और समयबद्ध तरीके से टीके के वितरण के लिए बेंगलुरु शहरी, शिवमोगा और बेल्लारी में नये क्षेत्रीय टीका भंडार बनाने का प्रस्ताव है।

प्रमुख खबरें

बेंगलुरु से भारत की एवि‍एशन में नई उड़ान: ध्रुव-एनजी का हुआ अनावरण, मंत्री बोले- आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम

हमेशा याद...कट्टर सियासी दुश्मन के निधन पर पसीजा शेख हसीना का दिल, जानें क्या कहा?

Asim Munir के घर में बैठकर किया अच्छे से शिकार, फिर चलते बने मोदी के भाई, पूरी दुनिया में पाकिस्तान की होने लगी थू-थू

फाइटर जेट, मिसाइल, बॉम्बर...अचानक युद्ध के लिए निकल पड़ा चीन, कहां भारी हमला होने वाला है?