FWICE की चेतावनी के बाद पाकिस्तानी रेस्टोरेंट कार्यक्रम से हटे Kartik Aaryan? टीम ने तोड़ी चुप्पी

By एकता | Aug 03, 2025

अभिनेता कार्तिक आर्यन की टीम ने उन दावों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया था कि वह ह्यूस्टन, अमेरिका में एक पाकिस्तानी रेस्टोरेंट द्वारा आयोजित भारतीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह विवाद तब शुरू हुआ, जब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने कार्तिक को इस कार्यक्रम से दूर रहने की चेतावनी देते हुए एक आधिकारिक पत्र लिखा।


कार्तिक आर्यन की टीम का बयान

कार्तिक की टीम ने एक बयान जारी कर इन आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा, 'कार्तिक आर्यन किसी भी तरह से इस कार्यक्रम से जुडे नहीं हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने की कभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।' टीम ने यह भी बताया कि उन्होंने आयोजकों से संपर्क करके उनके नाम और तस्वीर वाली सभी प्रचार सामग्री को हटाने के लिए कहा है।

 

इसे भी पढ़ें: National Awards | Best Child Artist | पुष्पा निर्देशक सुकुमार की बेटी Sukriti Veni Bandreddiy बनीं सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार


FWICE की चेतावनी और विवाद की वजह

FWICE ने कार्तिक आर्यन को लिखे पत्र में कहा कि यह कार्यक्रम एक पाकिस्तानी रेस्टोरेंट, आगाज रेस्टोरेंट एंड कैटरिंग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसी रेस्टोरेंट ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस 'जश्न-ए-आजादी' के लिए भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम शामिल हैं।


FWICE ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा, 'एक ही प्रतिष्ठान द्वारा भारतीय और पाकिस्तानी राष्ट्रीय कार्यक्रमों का एक साथ प्रचार करना, मौजूदा राष्ट्रीय भावनाओं और निर्देशों का उल्लंघन है।' संगठन ने अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग के सभी सदस्यों को पाकिस्तानी कलाकारों और तकनीशियनों का पूर्ण बहिष्कार करने का निर्देश दिया गया है। FWICE ने उम्मीद जताई कि कार्तिक आर्यन अपनी राष्ट्रीय भावना और भारतीय फिल्म उद्योग की गरिमा के अनुरूप ही काम करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय पुरस्कार कला और सिनेमा के प्रति मेरे समर्पण को मान्यता : रानी मुखर्जी


कार्तिक आर्यन का अगला प्रोजेक्ट

इस पूरे मामले पर कार्तिक ने अभी तक कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की है। अभिनेता को आखिरी बार 'भूल भुलैया 3' (2024) में देखा गया था, और वह जल्द ही 'तू मेरी मैं तेरा' में नजर आएंगे।

प्रमुख खबरें

फेसबुक, इंस्टा, यूट्यूब...दुनिया का पहला Social Media बैन! मोदी को बॉस मानने वाले ने अपने देश में क्या अजब-गजब फैसला ले लिया?

BJP छोड़िए, अब तो राहुल गांधी के विदेश दौरों को लेकर INDIA Bloc की पार्टियां भी खड़े कर रहे सवाल

जयराम रमेश का दावा, PM Modi और उनकी पार्टी ने नहीं पढ़ी राष्ट्रगान पर लिखी महत्वपूर्ण किताबें

UP Home Gaurd Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, यूपी में निकली 41,000+ होमगार्ड वैकेंसी