राष्ट्रीय पुरस्कार कला और सिनेमा के प्रति मेरे समर्पण को मान्यता : रानी मुखर्जी

Rani Mukerji
ANI

रानी ने कहा, ‘‘मेरे लिए यह पुरस्कार मेरे 30 वर्षों के करियर, कला के प्रति मेरे समर्पण, जिसके साथ मैं गहरा आध्यात्मिक जुड़ाव महसूस करती हूं, और सिनेमा तथा हमारे इस खूबसूरत फिल्म उद्योग के प्रति मेरे जुनून को मिली मान्यता है।’’

 बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में दमदार अभिनय के लिए शुक्रवार को अपने करियर का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता। रानी ने कहा कि यह पुरस्कार न केवल उनके तीन दशक के फिल्मी करियर को, बल्कि कला और सिनेमा के प्रति उनके समर्पण को मिली मान्यता का प्रमाण है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में निभाए गए किरदार के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर बेहद खुश हूं। संयोग से, यह मेरे 30 साल के फिल्मी करियर का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है। एक अभिनेत्री के रूप में, मैं भाग्यशाली रही हूं कि मेरे खाते में कुछ बेहद शानदार फिल्में शामिल हैं और मुझे उनके लिए बहुत प्यार मिला है। मैं ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में मेरे अभिनय को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जूरी का आभार व्यक्त करती हूं।’’

रानी ने कहा, ‘‘मेरे लिए यह पुरस्कार मेरे 30 वर्षों के करियर, कला के प्रति मेरे समर्पण, जिसके साथ मैं गहरा आध्यात्मिक जुड़ाव महसूस करती हूं, और सिनेमा तथा हमारे इस खूबसूरत फिल्म उद्योग के प्रति मेरे जुनून को मिली मान्यता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस उपलब्धि को फिल्म की पूरी टीम, मेरे निर्माता निखिल आडवाणी, मोनिशा और मधु, मेरी निर्देशक आशिमा छिब्बर और उन सभी लोगों के साथ साझा करती हूं, जिन्होंने मातृत्व की ताकत का जश्न मनाने वाली इस खास फिल्म पर काम किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़