करुण नायर को क्यों नहीं मिली टीम इंडिया में जगह? चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया कारण

By Kusum | Feb 14, 2025

भारत के बल्लेबाज करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है। इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला। भारतीय चीफ सेलेक्टर ने हाल ही में इस बारे में बात की और करुण नायर के सेलेक्शन न होने की वजह भी बताई। अजीत अगरकर के बयान का करुण नायर ने स्वागत किया। 


इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले चीफ सेलेक्टर ने कहा था कि, इस टीम में सेलेक्शन आसान नहीं है। उन्होंने कहा किस फिलहाल इस टीम में जगह बनाना वाकई मुश्किल है। जिन खिलाड़ियों को चुना गया है उन पर नजर डालें। सभी का औसत 40 के आसपास है। दुर्भाग्य से आप सभी को 15 खिलाड़ियों की टीम में शामिल नहीं कर सकते। लेकिन ये प्रदर्शन निश्चित रूप से आपको ध्यान आकर्षित करते हैं। अगर किसी खिलाड़ी की फॉर्म खराब होती है या चोटिल होते हैं तो निश्चित रूप से उसके बारे में चर्चा होगी। 


वहीं अजीत अगरकर के इस बयान के बाद करुण नायर ने रेव्जस्पोर्ट्स से कहा कि, ये देखना अच्छा था कि एक स्पष्ट बयान दिया गया था। मुझे लगता है कि उन्होंने ये बहुत स्पष्ट कर दिया था कि, आप जानते हैं कि उनकी सोच क्या थी, जिससे खिलाड़ी के लिए ये समझना आसान हो जाता है कि उसे कहां जाना है और उसे क्या करना है। कम से कम मेरे लिए, ये सिर्फ अगले मैच पर ध्यान केंद्रित करने और इस समय रणजी ट्रॉफी जीतने पर ध्यान केंद्रित कनरे के बारे में है। 

प्रमुख खबरें

न झुकाव, न दबाव, भारत की आत्मनिर्भर विदेश नीति और Geopolitics के बदलते स्वरूप पर जयशंकर ने दिया जोरदार भाषण

सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चला दिया, G Ram G Bill पर सोनिया गांधी ने जारी किया वीडियो संदेश

G-RAM-G Bill को लेकर मोहन यादव ने कसा कांग्रेस पर तंज, भगवान राम के नाम से इतनी नफरत क्यों?

हार से बचने के लिए हटाए गए 73 लाख मतदाताओं के नाम, AAP का आरोप