करुणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए राजाजी हॉल में उमड़े समर्थक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2018

चेन्नई। द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि का पार्थिव शरीर यहां विशाल राजाजी हॉल में लाया गया ताकि नेता, पार्टी कार्यकर्ता एवं आम लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे पाएं। पार्टी ने बताया था कि करुणानिधि का पार्थिव शरीर कल सुबह चार बजे सरकारी संपदा क्षेत्र में राजाजी हॉल में लाया जाएगा। पहले से ही इस बात की व्यवस्था की गयी है कि लोग वहां उन्हें श्रद्धांजलि दे पाएं।

पार्टी के अनुसार बीती रात दिवंगत नेता का पार्थिव शरीर उनके गोपालपुरम निवास पर लाया जाएगा और वहां उसे रात एक बजे तक रखा जाएगा। बाद में पार्थिव शरीर करुणानिधि की बेटी और राज्यसभा की सदस्य कनिमोई के सीआईटी कॉलोनी निवास पर ले जाया जाएगा ताकि उनके परिवार के सदस्य श्रद्धांजलि दे पाएं।

द्रमुक कार्यकर्ता लगातार कावेरी अस्पताल परिसर में पहुंच रहे है जहां से करुणानिधि का पार्थिव शरीर उनके गोपालपुरम निवास पर ले जाने की तैयारी कर ली गयी है। दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता का पार्थिव शरीर भी राजाजी हॉल में रखा गया था।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा