करवाचौथ पर पार्लर को कहें 'ना'! घर पर ही मिनटों में बनाएं ट्रेंडिंग नेल आर्ट, पैसे भी बचेंगे

By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 03, 2025

करवाचौथ के त्योहार आने में अब ज्यादा दिन नहीं बचें है। करवाचौथ के खास मौके पर महिलाएं न केवल पारंपरिक कपड़े और गहनों से खुद को सजाती हैं, बल्कि अपने हाथों और पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए नेल आर्ट भी करवाती हैं। आजकल लोग पार्लर से नेल आर्ट जरुर कराती हैं, जो हाथों की खूबसूरती बढ़ाते हैं। लेकिन इसके लिए अब पार्लर जाने की कोई जरुरत नहीं है। रेड, गोल्डन और मैरून रंगों की नेल पॉलिश इस दिन के लिए बेहद लोकप्रिय हैं। ग्लिटर, स्टोन और मिनिमलिस्ट डिज़ाइन भी नेल्स को आकर्षक बना देते हैं। करवाचौथ पर नेल आर्ट करने से खास लुक मिलता है जिससे एक परफेक्ट फेस्टिव टच मिलता है। आप घर पर ही आसान तरीके से नेल आर्ट के डिजाइन बना सकते हैं। 

 

गोल्डन और रेड का कॉम्बो


करवा चौथ पर अपने नेल्स को सुंदर लुक देने के लिए आप गोल्डन और रेड का कॉम्बो जरुर ट्राई करें। यह डिजाइन भी काफी सिंपल और सुंदर लगता है। आपको इसके लिए शिमरी गोल्ड नेल पेंट लेनी है और रेड क्लासिक नेल पेंट। इस तरह के पैर्टन में आप नेल पेंट अप्लाई कर सकते हैं।


स्पार्कलिंग नेल्स


स्पार्कलिंग नेल्स का यह डिजाइन बेहद ही प्यारा है। इसमें नेल्स के बॉर्डर पर गोल्डन नेल पेंट अप्लाई कर सकती हैं, यह काम बेहद आसान है। ये पैर्टन काफी सिंपल है मगर यह डिजाइन काफी क्लासी लगता है। 


स्टोन वर्क नेल आर्ट


आजकल स्टोन वर्क वाली नेल आर्ट काफी ट्रेंड में है। इस डिजाइन के लिए आपको ग्लिटर वाली नेल पेंट लगाना जरुरी है और स्टोन को लगाना है। किसी भी पिन की मदद से आप इस डिजाइन को फटाफट लगा सकते हैं। यह नेल आर्ट आप अपने मनपंसद नेल पेंट से ट्राई कर सकती हैं।

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति