क्षेत्र में ‘अशांति का मुख्य कारण’ कश्मीर मुद्दा: शरीफ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2016

इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ वार्ता को तैयार है अगर नयी दिल्ली कश्मीर मुद्दे का समाधान करने को गंभीर है तो। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ‘अशांति का मुख्य कारण’ कश्मीर मुद्दा है। उन्होंने अजरबैजान के बाकू में संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान ने लंबित मुद्दों पर चर्चा के लिए पेशकश की थी लेकिन भारत ने जवाब नहीं दिया। वह अजरबैजान के तीन दिनों के अपने दौरे के अंतिम दिन संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

 

एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान ने शरीफ के हवाले से बताया, ‘‘क्षेत्र में अशांति का मुख्य कारण कश्मीर है और मुद्दे के समाधान के लिए भारत को गंभीरता अवश्य दिखानी चाहिए और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के प्रस्तावों के तहत प्रतिबद्धता का सम्मान करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। शरीफ ने भारत के आरोपों को खारिज कर दिया कि उरी में भारतीय सैन्य शिविर पर हमले में पाकिस्तान का हाथ है। उन्होंने कहा कि घटना के छह घंटे के अंदर भारत ने पाकिस्तान पर आरोप लगा दिए। उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा के पार कोई घुसपैठ नहीं हुई। उरी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में आए तनाव के बीच शरीफ का यह बयान सामने आया है। पिछले महीने हुए उरी हमले में 19 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे।

 

प्रमुख खबरें

दावोस में WEF की बैठक, 5 राज्यों के मुख्यमंत्री करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

PM मोदी अच्छे दोस्त और भारत अहम रणनीतिक साझेदार, अमेरिकी दूतावास ने शेयर किया ट्रंप का संदेश

Maharashtra: नागपुर में विस्फोटक बनाने वाली कंपनी के ऊपर मंडराता दिखा ड्रोन, पुलिस ने शुरू की जांच

Goa Nightclub Fire Case : लूथरा ब्रदर्स को पटियाला हाउस कोर्ट में किया गया पेश, पछतावे के सवाल पर जोड़े हाथ