कश्मीरी पंडितों के लिए अलग से कॉलोनी बनाने से इंकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 20, 2016

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने कश्मीरी पंडितों के लिए अलग से कॉलोनी बनाने से इंकार किया है लेकिन कहा कि वह किसी भी वैकल्पिक योजना पर विचार करेगी और घाटी में अल्पसंख्यक समुदाय के पुनर्वास के लिए अलगाववादी समूहों की राय पर भी विचार कर सकती है।

 

सरकार के प्रवक्ता और शिक्षा मंत्री नईम अख्तर ने गुरुवार को यहां कहा, ‘‘जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है जहां हर कोई रह सके। विशेष कॉलोनी बनाने का सवाल ही नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चाहे अलगाववादी हो या मुख्यधारा का हर कोई कह रहा है कि पंडितों को लौटना चाहिए और उनका स्वागत है। पीडीपी, नेकां, कांग्रेस और भाजपा, हर कोई कह रहा है कि वह हमारे समाज का हिस्सा हैं।’'

 

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा